यातायात पुलिस ने बत्ती जब्त कर किया चालान
Betul News: बैतूल। यातायात पुलिस की सघन चैकिंग के दौरान एक छत्तीसगढ़ की इनोवा कार पुलिस की बत्ती लगाकर शहर में घूम रही थी। जब इसकी जांच की गई तो यह अवैध पाई गई। जिसको लेकर बत्ती जब्त करने के बाद इनोवा कार के चालक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। यह इनोवा छत्तीसगढ़ से किसी व्यक्ति को छोडऩे मुलताई आई हुई थी।
यातायात प्रभारी गजेंद्र केन ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रं. सीजी 13 एई 5745 में पुलिस की बत्ती लगी हुई थी। इस कार को रोककर जांच की गई और चालक से बत्ती लगाने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। जिसको लेकर यह बत्ती अवैध रूप से लगाई गई थी और कार टैक्सी के रूप में चल रही थी जिसका टैक्सी परमिट भी नहीं था। चालक महेश कुमार साहू से उनका आधार कार्ड और परिचय पत्र मांगा लेकिन वो भी उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया जिसके बाद कार के चालक के खिलाफ 3 हजार रुपए का चालान किया गया और बत्ती को जब्त किया गया। श्री केन ने बताया कि यह कार भिलाई दुर्ग निवासी हर्षद सागर की है। जिस व्यक्ति को छोडऩे आई थी उस व्यक्ति ने बताया कि उनसे किराया नहीं लिया गया बल्कि उनकी मदद के लिए यह कार बैतूल आई थी।