Betul News: खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे श्रोता

By
Last updated:
Follow Us

विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ

Betul News: बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा जिला इकाई के द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन गत रात्रि रामकृष्ण बगिया गंज में किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल और आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने पूजा अर्चना कर किया। मुख्य अतिथि श्री खण्डेलवाल का स्वागत अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के सदस्य संजू अग्रवाल ने किया। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल का स्वागत नपा बैतूल की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग एवं अग्रवाल महिला महासभा की पदाधिकारी श्रीमती चांदनी अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत मध्यप्रदेश युवा अग्रवाल महासभा के जिला इकाई के अध्यक्ष सजल गर्ग एवं उपाध्यक्ष प्रयंक अग्रवाल ने किया।


भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक जोड़ी निखिल श्याम ने अपने भजनों से समा बांध दी। भजन संध्या की शुरूवात गणेश वंदना से हुई जिसमें मेरे लाड़ले गणेश प्यारे-प्यारे माता पार्वती के दुलारे गणेश के भजन से हुई। इसके बाद जो खेल गए प्राणों पर श्रीराम के लिए एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए, एक बार तो ताली बजा लो मेरे हनुमान के लिए। जैसे ही हनुमान जी के लिए यह भजन गाया गया कार्यक्रम स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। गायक निखिल और श्याम ने जब कीर्तन की है रात सेवा में धारी बिछ जानो है भजन गाया तो श्रोता अपने आपको रोक नहीं पाए और झूम उठे। इसके साथ ही उन्होंने खाटू वाले श्याम तेरा आज कीर्तन है जैसे भजन गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में उद्योगपति मुकेश खण्डेलवाल, श्रीमती किरण खण्डेलवाल, पूर्व विधायक निलय डागा, श्रीमती दीपाली डागा, डॉ. कांत दीक्षित, राजेश आहूजा, रंजीत शिवहरे, मयूर भार्गव, प्रदीप खण्डेलवाल सीए, अभीजर हुसैन, फरीदा बोहरा, प्रेमशंकर मालवीय, अनिल राठौर, डॉ. नूतन राठी, डॉ. मनीष लश्करे, डॉ. जय पोपली, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. स्मिता राठी, डॉ. नमिता लश्करे, धीरू शर्मा, अमित पटेल, राजेंद्र गुप्ता, सुनील पलेरिया, संजय पप्पी शुक्ला, अम्बेश बलुवापुरी, हेमंत मालवी, विरेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


कार्यक्रम में अग्रवाल महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग, श्रीमती आभा गर्ग, अग्रवाल महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती रक्षा अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग के अलावा जगदीश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, नवनीत गर्ग, शक्ति अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, धू्रव प्रकाश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सीए, सत्यनारायण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला-पुरूष सहित बच्चे मौजूद थे।


कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सजल गर्ग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भजन गायकों के द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समाज के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई।