पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज को लेकर हुआ था विरोध प्रदर्शन
Betul News – बैतूल – 2023 के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले राज्य शासन ने बैतूल, कटनी और पन्ना में मेडिकल कालेज खोलने का सैद्धांतिक निर्णय लिया था। राज्य शासन ने तीनों ही जिलों में 100 एमबीबीएस सीट क्षमता के कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी थी। इसको लेकर मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने तीनों जिलों के कलेक्टर को जिला चिकित्सालय से 10 किमी. के अंदर 25 एकड़ से अधिक भूमि चिन्हित कर आरक्षित करने के निर्देश दिए थे। मेडिकल कालेज को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल लंबे समय से प्रयासरत थे। राज्य शासन की घोषणा के बाद कोसमी क्षेत्र में भूमि का चयन किया गया है।
पीपीपी मोड का हुआ विरोध शुरू | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई
जैसे ही यह बात सामने आई कि बैतूल में खुलने वाले मेडिकल कालेज का संचालन पीपीपी मोड पर हो सकता है वैसे ही विपक्षी दल कांग्रेस को विरोध करने का मौका मिल गया। कुछ दिनों तक यह विरोध विज्ञप्ति तक सीमित रहा लेकिन कल विरोध सडक़ पर आया और कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी और सदस्य राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आ गए। उनके अनुसार पीपीपी मोड पर खुलने वाले मेडिकल कालेज से आम जनता को फायदा नहीं होगा।
कांग्रेस के विरोध का कोई औचित्य नहीं
विधायक हेमंत खण्डेलवाल का कहना है कि कांग्रेस के विरोध का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि कांग्रेस ने कभी मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया। अगर पीपीपी मोड में कोई कमी होगी तो उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। बैतूल की प्राथमिकता मेडिकल कालेज हैं। विद्यार्थियों को और गरीबों को जो सुविधा मिल रही है वैसी की वैसी मिलते रहेगी।
विधायक का है ड्रीम प्रोजेक्ट | Betul News
विधानसभा चुनाव के पहले हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल जिले में मेडिकल कालेज खुलवाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए थे। माना जा रहा है कि मेडिकल कालेज उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। यही कारण है कि आचार संहिता लगने के पहले तत्कालिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कालेज की स्वीकृति वाला पत्र बैतूल भेजा था और श्री खण्डेलवाल ने प्रेस कांफे्रं स के माध्यम से इसकी घोषणा की थी। घोषणा के बाद नई सरकार बनते ही मेडिकल कालेज खुलवाने के लिए शासकीय प्रक्रिया को भी उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर शुरू करवाया था।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : कबाड़ी के पास जिंदा बम मिलने से मचा हडक़म्प
1 thought on “Betul News : कांग्रेस के विरोध का कोई औचित्य नहीं : खण्डेलवाल”
Comments are closed.