Betul News : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट का निधन

By
On:
Follow Us

Betul Newsबैतूल – नाक कान गला रोग विशेषज्ञ एवम जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट का आज सोमवार को भोपाल में निधन हो गया । डॉ भट्ट को ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके बाद 9 जुलाई को बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । कल हालत में सुधार होने पर परिजनों ने भोपाल के पीतांबरा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया था।

आज दोपहर में पितांबरा हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल 30 जुलाई मंगलवार को उज्जैन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । डॉ भट्ट के निधन की सूचना मिलने पर सीएमएचओ कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग में शोक व्याप्त हो गया ।

डॉ भट्ट बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे और लोकप्रिय भी थे। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है। कोरोना काल में वैक्सीनेशन के कार्य में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था ।