Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : कीचड़ मचने के कारण बदली गई मुरम

By
On:

बसंत पेट्रोल पंप से गेंदा चौक तक बन रहे हैं सोल्डर

Betul Newsबैतूल – यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बसंत पेट्रोल पंप से गेंदा चौक तक जाने वाली सडक़ के दोनों ओर सोल्डर बनाने के लिए मुरम डाली गई थी। बारिश के चलते इस मुरम में कीचड़ मचने के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने पहले डाली गई मुरम को हटाकर उसकी जगह हार्ड मुरम डाल दी है। Betul News

Betul News: Muram changed due to mudslide

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सोल्डर बनाने के लिए जो मुरम पहले डाली गई थी उसमें बारिश के कारण कीचड़ मच गया था और बाइक सवार स्लीप हो रहे थे। वहीं दुकानों के सामने कीचड़ मचने के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही थी जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने आज 3 जेसीबी मशीन लगाकर मुरम को हटाया है और इसकी जगह पत्थर वाली हार्ड मुरम डाली है। सोल्डर बनने से इटारसी रोड चौड़ा हो जाएगा जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी। Betul News

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News