बसंत पेट्रोल पंप से गेंदा चौक तक बन रहे हैं सोल्डर
Betul News – बैतूल – यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बसंत पेट्रोल पंप से गेंदा चौक तक जाने वाली सडक़ के दोनों ओर सोल्डर बनाने के लिए मुरम डाली गई थी। बारिश के चलते इस मुरम में कीचड़ मचने के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने पहले डाली गई मुरम को हटाकर उसकी जगह हार्ड मुरम डाल दी है। Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul District Hospital : 10 महीने पहले बुलाए टैंडर नहीं खुले

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सोल्डर बनाने के लिए जो मुरम पहले डाली गई थी उसमें बारिश के कारण कीचड़ मच गया था और बाइक सवार स्लीप हो रहे थे। वहीं दुकानों के सामने कीचड़ मचने के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही थी जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने आज 3 जेसीबी मशीन लगाकर मुरम को हटाया है और इसकी जगह पत्थर वाली हार्ड मुरम डाली है। सोल्डर बनने से इटारसी रोड चौड़ा हो जाएगा जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी। Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : वैश्य महासम्मेलन की जिला महिला इकाई ने किया शिक्षकों का सम्मान






2 thoughts on “Betul News : कीचड़ मचने के कारण बदली गई मुरम”
Comments are closed.