आग में कृषि उपकरण सहित 50 बोरी खाद जलकर हुई राख
Betul News – मुलताई – ब्लाक अंतर्गत ग्राम पौनी में शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे एक किसान के खेत में स्थित मवेशियों के 2 कोठों में आग लग जाने से 6 मवेशी झुलस गए जिसमें से 4 मवेशियों की मौत हो गई । वही कृषि सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची और आग बुझाई गई। नगर पालिका के फायर कर्मचारी सुमित पुरी ने बताया शु्क्रवार की रात करीब डेढ बजे ग्राम पौनी में किसान अनिल खासदेव एवं श्यामराव खासदेव के खेत में स्थित गाय के 2 कोठों में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड सहित नपा के फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : 600 मीटर पैदल चलकर बुजुर्ग के शव लेकर स्टेशन पहुंची पुलिस
आग जब तक बुझ पाती तब तक अनिल खासदेव के कोठें में बंधी एक गाय, एक बछड़ा एवं एक बैल की मौत हो गई थी। वहीं 2 मवेशी झुलस गए। इसके अलावा कोठे में रखे सिचाई के 45 पाईप कृषि सामग्री एवं उपकरण, 50 बोरी खाद भी जलकर राख हो गया। वहीं श्यामराव खासदेव के कोठे में बंधी एक बछिया की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं सिचाई के 100 पाईप एवं कृषि उपकरण पुरी तरह से जलकर राख हो गए। इस आगजनी से किसानों को करीब 5 लाख रूपये का नुकसान होना बताया जाता है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : अध्यक्ष, सीएमओ सहित पार्षदों ने की काशी तालाब की सफाई