4 पोलिंग सेंटरों की सामग्री को हुआ नुकसान
Betul News – बैतूल – बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड के अंतर्गत आने ग्राम गौला के पास मंगलवार रात छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल वापस आ रही बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में छह मतदान केंद्रों से मतदान दल मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस के गियर बॉक्स में आग लग गई। आग लगते ही उसमे सवार कर्मचारियों ने सामने का दरवाजा लॉक होने के कारण पीछे के दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Vote Turnout | बैतूल जिले की पांच विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 75.52
आग लगने से दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है जबकि चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है। बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित लाया गया है। घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है।
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है की आज बैतूल लोकसभा में निर्वाचन का कार्यक्रम था, जो की सकुशल सम्पन्न हुआ था। मतदान प्रतिशत भी बेहतर था। मगर दुर्भाग्य की बात ये हुई की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 275, 276, 277, 278, 279, 280 इन छः केंद्रों को लेकर के बस आ रही थी। तभी रास्ते में बस में आग लग गई जिसमे कुछ मतदान सामग्री जली है मगर सभी मतदान दल सुरक्षित हैं। इनमे से दो केंद्रों की मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं और बची हुई चार मशीनों में किसी में वीवीपैट जला है किसी में सीयू जला है और किसी का बीयू जला है। बस में तेजी से आग लगने के कारण लोग खुद को बचाने भाग रहे थे तभी ये सामान अंदर रह गया। इलेक्शन कमिशन इंडिया और सीईओ निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को हम रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑब्जर्वर को भी हमने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट आने के बाद 4 मतदान केंद्रों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल का कहना है की हम एक बस में 6 मतदान दल के सदस्य आ रहे थे, तभी बस में सामने आग लग गई। किसी तरह खिड़कियों से कूद कर हमने हमारी जान बचाई। कई लोगों की मशीन जल गई कई के बैग भी जल गए। 6 दल थे जिनमे एक दल के पास तीन तीन मशीन थी जो की बीयू, सीयू और पीपीयू | मेरा वीवीपैट जला और एक बोरी जली। बस के बोनट में आग लगी थी
3 thoughts on “Betul News | बीच रास्ते में मतदान कर्मियों की बस में लगी आग, 6 केंद्रों की मतदान सामग्री थी मौजूद ”
Comments are closed.