Betul News | धीमी गति से हो रही डॉक्टर धाकड़ के मामले की जांच

By
On:
Follow Us

सिविल सर्जन ने दोनों पक्षों से मांगा स्पष्टीकरण

Betul Newsबैतूल हमेशा विवादों में रहने वाले डॉ. प्रदीप धाकड़ की कुछ दिन पहले ही मरीज का इलाज करने के मामले में रिश्वत लेने के मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन जांच धीमी गति से कर रहा है। हालांकि इस जांच के मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है इसके बाद ही जांच पूरी हो सकेगी।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज श्रीमती लक्ष्मी देवहारे के पेट में गठान होने के कारण शुक्रवार को जिला अस्पताल लेकर आए थे। लेकिन मरीज का दिन भर आपरेशन नहीं किया गया। डॉक्टर ने बोला सोमवार को आपरेशन किया जाएगा। इस मामले को लेकर मरीज के पति अर्जुन देवहारे का आरोप है कि डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने उन्हें रविवार की रात घर बुलाया और बोले आपका पेशेंट सीरियस है। उसके आपरेशन के लिए 4 हजार रुपए लगेंगे। चूंकि मरीज के परिजन गरीब थे तो अर्जुन देवहारे ने डॉक्टर से निवेदन कर 2 हजार रुपए देने की बात कही थी। अर्जुन का आरोप है कि सोमवार को आपरेशन के पहले डॉक्टर ने दो बार रुपए मांगे थे। आपरेशन के बाद अर्जुन ने 1700 रुपए डॉक्टर को दिए थे इसकी शिकायत वीडियो के साथ कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को की गई थी।

कलेक्टर ने श्री सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को जांच करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे का कहना है कि जांच के निर्देश मिले थे लेकिन शिकायत की कापी नहीं मिलने के कारण शिकायतकर्ता को पत्र लिखकर उनसे लगाए गए आरोपों की जानकारी मांगी गई है। इसी के साथ जिला चिकित्सालय में पदस्थ सर्जन डॉ. प्रदीप धाकड़ पर जो आरोप लगे हैं उसको लेकर उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। डॉक्टर घोरे का कहना है कि दोनों का पक्ष आने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

1 thought on “Betul News | धीमी गति से हो रही डॉक्टर धाकड़ के मामले की जांच”

Comments are closed.