Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – शराब की बोतल से महिला का गला रेता

By
On:

सोनाघाटी में मिला शव, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Betul News – बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाघाटी में महिला का रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।

कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया कि 100 डायल के माध्यम से सूचना मिली थी कि सोनाघाटी में स्कूल के सामने मैदान में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची महिला की शिनाख्त रामकली पति गणेश उइके उम्र 30 साल के रूप में हुई। पुलिस जांच में पाया गया कि महिला के गले में घाव के निशान है और शव के पास शराब की टूटी हुई बोतल पड़ी थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला का गला बोतल से रेता गया है। श्री डहेरिया ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

मृतक महिला का पति मानसिक दिव्यांग है और उसके दो बच्चे हैं जिनका पालन पोषण करने के लिए महिला घरों में झाडू-पोछा का काम करती थी। परिजनों से पूछताछ मेंं पुलिस को पता चला है कि महिला का एक माह पहले किसी से विवाद हुआ था लेकिन जिनसे विवाद हुआ था उसे परिवार के लोग पहचानते नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या के खुलासे की बात कर रही है। इस मामले में मृतक महिला की बहन संगीता ने बताया कि उसकी बहन मजदूरी का काम करती थी। उसका परिवार में भी विवाद होते रहता था। शिवरात्रि के पहले भी विवाद हुआ था।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – शराब की बोतल से महिला का गला रेता”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News