सड़क के दोनों ओर खड़े हो रहे सवारी वाहन

Betul News – बैतूल – शहर में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि अब बस स्टैण्ड से न्यायालय के सामने से होते हुए कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर भी रोज नए अतिक्रमण होना शुरू हो गए हैं। पहले से ही 8 फुट चौड़ी सड़क पर रोज जाम लगता था अब स्थिति यह हो रही है कि अगर आमने-सामने से वाहन आ जाए तो विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर पूर्व में भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसी मार्ग के दोनों ओर नए टपरे, गमठी रख दिए गए हैं और अब यह सवारी वाहन का स्टैंड भी बन गया है। जिला न्यायालय परिसर की बाऊंड्रीवाल के बाहर की ओर यह अतिक्रमण तेजी से हो रहा है। और इस संबंध में संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यहां रहती है जाम की स्थिति: चौहान

वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सिंह चौहान से सांध्य दैनिक खबरवाणी की चर्चा में उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय के सामने की जो सड़क है उसके आजू-बाजू किए जा रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाना चाहिए। एक तो सड़क पहले से ही संकरी है और सड़क के आजू-बाजू वाहन खड़े होते हैं और कई गुमठियां भी रख दी गई हैं। जिसके कारण हमेशा यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग से अधिवक्तागण आते हैं। जिले भर से पक्षकार आते हंै। इस सड़क का अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Aur Doggy Ka Video – आराम फरमा रहे बाघ को छेड़ना कुत्ते को पड़ गया भारी
तत्काल हटे अतिक्रमण:हजारे | Betul News

वरिष्ठ अधिवक्ता अवध हजारे से सांध्य दैनिक खबरवाणी की हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि न्यायालय के सामने की जो सड़क है यह प्रमुख सड़क है लेकिन संकरी भी है और इसके आजू-बाजू अतिक्रमण होने के कारण यहां से निकलने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि यह सड़क प्रमुख संस्थानों को जोड़ती है। एक तरफ जिला न्यायालय है। इसके बाद कलेक्ट्रेट हैं और दूसरी तरफ बस स्टैण्ड है। इस सड़क पर यातायात का दबाव रहता है। ऐसे में अतिक्रमण के चलते कई बार दुर्घटनाओं की भी संभावना रहती है इसे तत्काल हटाना चाहिए।
सड़क चौड़ी की जाए: दुबे | Betul News

वरिष्ठ अधिवक्ता अजय दुबे से सांध्य दैनिक खबरवाणी की हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय के सामने की सड़क अतिक्रमण की चपेट में आ गई है जिसके कारण बहुत परेशानी होती है। यह अतिक्रमण हटना चाहिए और सड़क को चौड़ा किया जाना चाहिए। संकरी सड़क और आजू-बाजू वाहन खड़े होने से यातायात प्रभावित होता है। इस मार्ग से बाहर से आने वाले लोग कलेक्ट्रेट जाते हैं, जिला न्यायालय आते हैं। अतिक्रमण के चलते सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
हटाए जाएं आटो और सवारी वाहन: गर्ग

युवा अधिवक्ता सजल गर्ग का कहना है कि जिला न्यायालय के सामने की सड़क पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। पहले लोग गुमठी रखकर चले जाते हैं और कुछ दिन बाद उसे शुरू कर देते हैं। इसके अलावा इस सड़क के आजू-बाजू सवारी वाहन और ऑटो खड़े रहते हैं जिसके कारण इस सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है। प्रशासन को इस प्रमुख सड़क की ओर ध्यान देना चाहिए। अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाना चाहिए। कभी भी यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Ki Ladai – आपस में बुरी तरह लड़ पड़े दो खूंखार बाघ
1 thought on “Betul News – अब अतिक्रमणकारियों की नजर न्यायालय के सामने की सड़क पर”
Comments are closed.