Betul News – अंगद की पांव तक की तरह 20 साल से जमा है नेमीचंद मालवीय

By
Last updated:
Follow Us

आम अध्यापक शिक्षक संघ ने अपात्र जनशिक्षक को हटाने की मांग की , 17 वर्षों से शासन के नियमों की एमएलबी स्कूल का जनशिक्षक उड़ा रहा धज्जियां

Betul Newsबैतूल जिला प्रशासन सहित विभाग के आला अफसरों की नाक के नीचे महारानी लक्ष्मी बाई संकुल बैतूल में विगत 20 सालों से नेमीचंद मालवीय जन शिक्षक के रूप में सभी नियम कायदों को धता बताते हुए पदस्थ है लेकिन किसी भी अफसर ने इस जनशिक्षक को हटाने की कोशिश नहीं की गई। जनशिक्षक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने से बचने के लिए सांठगांठ कर प्रशासनिक कार्य कर रहे हैं। आम अध्यापक संघ ने एमएलबी संकुल के जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से संकुल से हटाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इन 20 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही सरकार रही है लेकिन नेमीचंद मालवीय ने दोनों ही दलों में अपने प्रभावों का दुरूपयोग करते हुए मध्यप्रदेश में 20 वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर एक ही पद पर पदस्थ रहने का रिकार्ड बना लिया है।

संघ ने लगाया अपात्र होने का आरोप | Betul News

आम अध्यापक शिक्षक संघ ने एम.एल.बी. संकुल में पदस्थ जनशिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कल संगठन ने डीपीसी को ज्ञापन सौंपकर जन शिक्षक के खिलाफ अपात्र होने का आरोप लगाया। आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी सुभाषसिंह ठाकुर ने बताया एम.एल.बी. संकुल जिला बैतूल में पदस्थ जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय सहायक शिक्षक हैं। इस कारण नियमानुसार वे जनशिक्षक बनने की पात्रता नहीं रखते हैं।

20 वर्षों से जमे हैं मालवीय

मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग सर्व शिक्षा अभियान के स्पष्ट नियमों के अनुसार जन शिक्षक 3 तीन वर्ष के लिए प्रति नियुक्ति पर लिए जाते हैं, परन्तु श्री मालवीय विगत 20 वर्षों से राजनैतिक प्रभाव के चलते अपने पद पर जमे हुए हैं। अपात्र जनशिक्षक विगत कई वर्षों से नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए जनशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। संगठन ने मांग की है कि शासन के नियमानुसार काउंसलिंग करवाकर पात्र जन शिक्षक की नियुक्ति की जाए। कार्यवाही नहीं होने होने की स्थिति में संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन कर आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आम अध्यापक संघ ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से जनपद शिक्षा केन्द्र में अपने राजनीतिक दबाव के चलते पात्रता नहीं रखते हुए भी शासन के नियमों को दरकिनार कर जन शिक्षक बन बैठे।

हटाने की मांग | Betul News

अपात्र जन शिक्षक नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों को परेशान करते हुए अपने हिसाब से स्कूलों का संचालन करते हैं। आम अध्यापक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर पवार ने बताया जनशिक्षक मालवीय विगत कई वर्षों से जिला शिक्षा व जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ है जो कि जन शिक्षक रहने की पात्रता नहीं रखते। उन्होंने अपात्र जनशिक्षक को हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अनेक पदाधिकारी शामिल थे।

इनका कहना…

जन शिक्षक की नियुक्ति के जो मानक हैं उसके विपरित सहायक शिक्षक को जनशिक्षक बनाया गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि नेमीचंद मालवीय सहायक शिक्षक हैं और पिछले 20 साल से जनशिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इस पद पर वर्ग 2 के अध्यापक की नियुक्ति होना चाहिए। एक सहायक शिक्षक पर विभाग की मेहरबानी को लेकर अध्यापक वर्ग में नाराजगी है और इन्हें हटाने के लिए जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।

सुभाष सिंह ठाकुर, अध्यक्ष, आम अध्यापक संघ, बैतूल