उपमुख्यमंत्री ने लोस चुनाव के पहले ली बैठक
Betul News – बैतूल – किसी भी चुनाव के पहले पार्टी की बैठकें होती हैं। बैठकों में विचार विमर्श किया जाता है और कमियों को दूर किया जाता है। इसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और इसको लेकर जनता में उत्साह का माहौल भी है। उक्त बात मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बैतूल प्रवास के दौरान कही। बैठक में सांसद दुर्गादास उइके, विधायकगण हेमंत खण्डेलवाल, चंद्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, महेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती गंगाबाई उइके, जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। श्री शुक्ला के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News – प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
1 हजार डॉक्टरों की होगी भर्ती | Betul News
श्री शुक्ल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में जल्द ही डॉक्टरों की कमी दूर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 हजार डॉक्टरों की भर्ती के लिए एमपीपीएससी को निर्देशित किया गया है। इस दिशा में कार्यवाही की जा रही है। डिमांड भी भेज दी गई है। मध्यप्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक डॉक्टरों की कमी दूर कर दी जाएगी। पिछले दिनों ही कर्मचारी चयन मंडल से साढ़े तीन हजार पैरामेडिकल स्टाफ की सूची जारी की गई है जिनको नियुक्त किया जाएगा। आने वाले समय में कोई भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी नहीं रहेगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul Crime – बाईक रोककर दो लोगों को मारा चाकू