Betul News – शुभारंभ हैरिटेज फेस-1 के आवास मेले में पहुंचे एक दर्जन से अधिक बैंक

By
On:
Follow Us

विधायक हेमंत खंडेलवाल के हस्ते हुआ शुभारंभ, आवास खरीदने जा रही भीड़

Betul Newsबैतूल सतपुड़ा की वादियों के बीच बसे बैतूल से मात्र कुछ किलोमीटर दूर एनएच-47 मानफ्यूल के पास टिगरिया रोड, जामठी बैतूल में 27 जनवरी को शुभारंभ हैरिटेज फेस-1 का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल मौजूद थे। वहीं मुख्य अतिथि दुर्गादास उइके, आदित्य बबला शुक्ला, शिक्षाविद कांतु दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराम धुर्वे, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति जिला अध्यक्ष बतौर मौजूद थे। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक, परिचित सहित खरीददार भी बड़ी संख्या में पहुंचे।

इस अवसर पर दो दिवसीय आवास मेला का भी आयोजन किया गया। पहले ही दिन 27 जनवरी शनिवार को ग्राहकों का बेहतर प्रतिसाद मिला। वहीं आवास मेले में 14 बंैकों के प्रतिनिधि मौजूद थे जिसमें एसबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ बडोरा, बैंक आफ इंडिया, एलआईसी हाउसिंग, आईडीबीआई सहित कई बैंकों के स्टाल लगे हुए थे, जहां बैंक प्रतिनिधि ग्राहकों को ऋण सुविधा भी दे रहे थे।

शुभारंभ हैरिटेज फेस-1 के अबिजर हुसैन एवं जिवेश पण्डागरे ने बताया कि एनएच 49 से मात्र कुछ दूरी पर सर्व सुविधायुक्त कालोनी का निर्माण किया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ किया गया। यह सर्व सुविधायुक्त कालोनी निर्माण में सभी शासकीय परमिशन ली गई है। वहीं रेरा द्वारा पंजीकृत है। प्रीएप्रूव्ड प्रोजेक्ट है, ग्राहकों को फाईनेंस की सुविधा भी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें वे प्लाट खरीद मकान बना सकते हैं। सीवर लाईन डाली गई है साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है, ओपन जिम की भी सुविधा है। वहीं डेढ लाख लीटर पानी का ओवर हेड टैंक बनाया गया है। रोड 25 फीट चौड़ी है।

आवास मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे और जानकारी ली साथ ही कुछ लोगों द्वारा बुकिंग भी कराई गई। रविवार 28 जनवरी को भी आवास मेला रहेगा। दो दिवसीय इस आवास मेले में संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।