Betul News – जनसहयोग से बंजर जमीन को हरा भरा करना प्रशंसनीय – एसपी

By
On:
Follow Us

वेस्ट से बेस्ट का हो नवाचार: ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग

Betul Newsबैतूल पर्यावरण दिवस 5 जून को रामनगर महारानी लक्ष्मीबाई उद्यान में अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यरूप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, स्वछता की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग, एस डी ओ पी शृष्टि भार्गव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, ब्रह्मकुमारीज से श्रीमती बीके मंजू, नेशनल मजदूर संघ के अशोक कटारे, रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला, महेंद्र मालवीय,समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया, अनंत तिवारी उपस्थित थे।

पौधों की आरती कर बांटा प्रसाद | Betul News

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पौधों का पूजन कर सार्वजनिक रूप से पौधों की आरती गीत, संगीत के साथ कि गई पर्यावरण आरती में सबने झूमकर आरती को ओर भी सुंदर बना दिया। पेड़ पौधों की आरती के बाद पौधों का प्रसाद भी उपस्थित जन समूह को बाटा गया सभी ने पेड़ पौधों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मैं भी बनूंगा पर्यावरण मित्र, करूंगा पर्यावरण की रक्षा फ्लेक्स पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पेड़ो ने अपनी आत्मकथा चित्रों के माध्यम से कहानी के रूप में प्रदर्शित की।

65 संस्थाओं का हुआ सम्मान

इस अवसर पर पर्यावरण पर काम करने वाली 65संस्थाओं को मंच से सम्मानित किया गया उन्हें पर्यावरण प्रहरी सम्मान 2023 से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने सभी को पर्यावरण स्वछता व संरक्षण की शपथ दिलाई।

सराहनीय है अभिनव पहल: हेमंत खण्डेलवाल | Betul News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पौधों की आरती व पौधों का प्रसाद एक सराहनीय पहल है। प्रत्येक सार्वजनिक कार्यक्रम में पौधे भी भेंट करना अच्छी पहल है। हम सबको अच्छा काम करने वाले लोगो को सम्मानित करना चाहिए। आज पर्यावरण दिवस पर इतनी बड़ी संख्या में संस्थाओं का सम्मान किया गया यह अभिनव पहल है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि जनसहयोग से बंजर जमीन को हरा- भरा कर देना प्रेरणादायक कार्य है रामनगर के लोगो का यह प्रयास पर्यावरण के लिये प्रेरणादायक है।

बैतूल को स्वच्छता में बनाएंगे नं. 1: नेहा गर्ग

नगर पालिका की पहली महिला स्वछता ब्रांड एम्बेसीटर श्रीमती नेहा गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वेस्ट से बेस्ट को बनाकर भी हम पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बैतूल को स्वछता में नंबर वन बनाएंगे। इसके साथ ही अभी तक उन्होंने वेस्ट से बेस्ट जो- जो कलाकृतियां बनाई हैं उसकी भी विस्तार से जानकारी दी।

यह थे मौजूद | Betul News

इस अवसर पर संजय सोलंकी, राकेश एनिया, दीप मालवीय, निमिष मालवीय, पिंकी भाटिया, कृष्णा चौधरी, तुलिका पचौरी, संतोष धनोलिया, सुनील टिकारे, प्रवीण परिहार, दीपाली पांडेय, रजक समाज, दिलखुश गु्रप, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, राष्ट्रीय युवा योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना, गायत्री परिवार, योग वेदांत समिति, साईं समिति पटवारी कालोनी, राजपूत समाज बैतूल, शिक्षक परिवार बैतूल, नगरपालिका स्वच्छ भारत मिशन की टीम सहित 65 संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment