Search E-Paper WhatsApp

Betul News : सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को उपकरण वितरित

By
On:

गग लायंस क्लब बैतूल सिटी ने किया आयोजन

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम आज लायंस क्लब बैतूल सिटी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस सामाजिक अधिकारिता शिविर में प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस एवं चेयरमेन एसईआईएए एवं बैतूल के पूर्व कलेक्टर अरूण भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन दिलीप धारीवाल ने की।
कार्यक्रम के आयोजक भारत सरकार के भारतीय कृत्रिम निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा 156444 रूपए की राशि के उपकरण उपलब्ध कराए गए। वहीं लायंस क्लब बैतूल सिटी द्वारा दिव्यांगों के दस्तावेज एकत्रित कराने, उनके सत्यापन कराने एवं सभी दिव्यांगों को भोजन के पैकेट दिए गए।

सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यंागजनों को 20 व्हीलचेयर, 33 ट्राईसिकल, एलबो क्रचेस 8, स्मार्टकेन 33, स्मार्ट फोन 33, ब्रेलकेन 11, ब्रेलकिट 2, वाकिंग स्ट्रीक 9, एगजिलाक्रेचेस 16, ब्रेल किट 2 समेत सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रमक में जो दिव्यांग किसी कारण से नहीं आ पाए उनके उपकरण रखे हुए हैं जो कि उनके आने पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अलका तातेड़, लायन परमजीत सिंह बग्गा, लायन एचएस रघुवंशी , लायन जितेंद्र कपूर, लायन नरेंद्र शुक्ला, लायन मनीष ठाकुर, लायन अभिमन्यु श्रीवास्तव, लायन रामप्रकाश गुगनानी, लायन तुलिका पचौरी, लायन नीलिमा दुबे, लायन नीरजा श्रीवास्तव, लायन ऊषा द्विवेदी, लायन विवेक पटेल, लायन दिनेश महस्की, लायन प्रताप देशमुख, लायन अनिल दुबे, लायन केआर देशमुख, लायन अमृतलाल सोनी, लायन ब्रजमोहन भट्ट, लायन राहुल पटेल, लायन शोभा भट्ट, लायन आरएस मालवी, लायन रंजना झोड़, लायन रोहित तातेड़, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News