बैतूल – Betul In Star Ranking – नगर पालिका के तत्कालिन प्रशासक एवं संवेदनशील कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के कुशल मार्गदर्शन में शहर में ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार बैतूल स्टार 1 रैकिंग प्राप्त हुई है और इस उपलब्धि के लिए प्रशासक के मार्गदर्शन के अलावा नपा सीएमओ अक्षत बुंदेला एवं उनकी टीम वर्क तथा नगर पालिका परिषद के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर्स की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है।
स्वच्छता की दिशा में नित नए-नए आयाम रच रही नगर पालिका बैतूल ने एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश में 41 वीं और प्रदेश में 13 वीं रैकिंग के साथ 1 स्टार रैंक प्राप्त कर ऊंची छलांग लगाते हुए इतिहास ही रच दिया है। नपा ने देश में पहली बार 41 वीं रैंक हासिल कर ली है। वहीं प्रदेश में 13 वीं रैंक प्राप्त हुई है। इसके लिए पूरी नगर पालिका टीम और स्वच्छता की दिशा में सतत् कार्य कर रही ओम सांई विजन संस्था बधाई की पात्र है।
पहली बार नपा को मिला 1 स्टार
इसे नगर पालिका बैतूल के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित ओम सांई संस्था की अथक मेहनत और शहरवासियों का सहयोगात्मक रवैया ही कहा जाएगा कि जिले के इतिहास में पहली मर्तबा नगर पालिका बैतूल को वन स्टार रैकिंग प्राप्त हुई है। यह रैकिंग इसलिए प्राप्त हुई है क्योंकि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के मार्गदर्शन और सीएमओ अक्षत बुंदेला के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया और उनकी टीम सहित ओम सांई विजन संस्था के मनीष यादव की पूरी टीम सतत् शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करती रही। नगर पालिका परिषद बैतूल ने पहली बार शहर के दो समाजसेवियों को ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में मनोनीत किया था। जिसमें प्रथम बैतूल की पहली ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में श्रीमती नेहा गर्ग ने कबाड़ सामग्री का उपयोग कर कई कलाकृतियां निर्मित करवाई जिस पर सर्वेक्षण में नंबर प्राप्त हुए। वहीं ब्रांड एम्बेसेडर संजय शुक्ला ने सर्वेक्षण फीड बैक फार्म के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सर्वेक्षण कैटेगिरी में बैतूल को 1 स्टार रैकिंग लाने में सहयोग दिया।
प्रदेश सहित देश में हुआ नाम
अभी तक नगर पालिका की जितनी भी रैकिंग हुई है उसमें देश में कहीं ना कहीं होने वाली स्वच्छ सर्वेक्षण की रैकिंग में नगर पालिका बैतूल लगातार अपने कदमों को बढ़ाते हुए अच्छी रैकिंग प्राप्त करने का भरसक प्रयास कर रही है। संसाधनों की बेहद कमी होने के बावजूद भी नगर पालिका सतत् कीर्तिमान रचने का कार्य कर रही है जो कि सराहनीय है। हालांकि स्वच्छता का ऐसा क्रम है जिसका सिलसिला कभी ना समाप्त होने वाला होता है। इसके लिए सतत् नगर पालिका और शहरवासियों को सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए आगे बढऩे की आवश्यकता है ताकि बैतूल और अधिक अच्छी रैकिंग प्राप्त कर सकें।
अभी यह है चुनौतियाँ
नगर पालिका को और अधिक अच्छी रैकिंग मिल सकती थी लेकिन नगर पालिका बैतूल के पास वह इंफ्रास्ट्रेक्चर नहीं है जो कि मापदण्ड अनुसार होना चाहिए। स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने बताया कि आने वाले समय में हमारे के लिए और अधिक चुनौती होगी। क्योंकि अच्छी रैंक लाने के लिए इंफास्ट्रक्चर, कचरा प्रसंस्करण सुविधा, अच्छी रोड, पक्की एवं ढकी हुई नालियां, सिवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाईंट, नागरिकों का शत प्रतिशत सहयोग, पक्के नाले, पार्को एवं जलाशयों का सौंदर्यीकरण आदि होना चाहिए जो कि हमारे पास नहीं है।
इनका कहना…
टारगेट फिक्स कर किया था काम
स्वच्छता रैकिंग के लिए हमने पूरी गंभीरता के साथ टारगेट फिक्स करते हुए तैयारियां की थी और उसी के अनुसार कार्य किया था। इसमें नगर पालिका ने भी टीम वर्क में काम किया है सभी के लिए यह उपलब्धि है। हम आगे भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए प्रयासरत है जिससे और अच्छी आने वाले समय में बैतूल को रैंक प्राप्त हो सके। शहरवासियों को भी अच्छी रैंकिंग मिलने के लिए इसकी बधाई।
अमनबीर सिंह बैंस, कलेक्टर, बैतूल
कलेक्टर के मार्गदर्शन में मिली उपलब्धि
कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैंक लाने के लिए प्रयास किए गए थे। इसी का परिणाम है कि बैतूल नपा को अच्छी रैंक प्राप्त हो सकी है। आगे भी यह प्रयास सतत् जारी रहेगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नपा, बैतूल
वेस्ट से बेस्ट कांसेप्ट पर किया था फोकस
शहर को सुंदर बनाने के लिए वेस्ट से बेस्ट कांसेप्ट पर फोकस किया गया था। नपा को मिली इतनी शानदार रैकिंग के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आगे भी बैतूल को सुंदर और स्वच्छ बनाने का कार्य सतत् किया जाएगा।
श्रीमती नेहा गर्ग, ब्रांड एम्बेसेडर, नपा, बैतूल
टीम वर्क से मिली उपलब्धि
नपा को देश सहित प्रदेश में अच्छी रैकिंग प्राप्त होना शहरवासियों के लिए गर्व की बात है। शहरवासियों ने भी नपा को भरपूर सहयोग दिया है। टीम वर्क से यह सफलता प्राप्त हुई है इसलिए सभी को बधाई।
संजय शुक्ला, बांड एम्बेसेडर, बैतूल
फैक्ट फाइल
नपा को कब कौन सी प्राप्त हुई रैकिंग
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 देश में नपा को मिली 157 वीं रैंक।
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 देश में नपा को मिली 105 वीं रैंक।
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 देश में नपा को 44 वीं और प्रदेश में मिली 12 वीं रैंक।
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 देश में नपा को 59 वीं और प्रदेश में मिली 14 वीं रैंक।
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नपा बैतूल हुई ओडीएफ डबल प्लस
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 देश में नपा को 41 वीं और प्रदेश में मिली 13 वीं रैंक।
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नपा को मिली जीएफसी 1 स्टार रेटिंग