शादी समारोह में गया था पूरा परिवार
Betul Fire News – सारनी – एक सूने घर में आग लगने से पूरी गृहस्थी का सामान खाक हो गया। जिस समय आग लगी उस समय परिवार के लोग शादी में गए हुए थे। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के पहले ही घर का पूरा सामान जल कर खाक हो गया था।
बाईक भी चढ़ी आग की भेंट | Betul Fire News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Crime News | नाबालिग लडक़ी के साथ बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार सारणी नगर के वार्ड 12 गुरुद्वारे के सामने आधी रात आगजनी की घटना से बाइक सहित मकान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है घर मालिक सतीश सोनारे और उनका परिवार शादी समारोह में गए हुए थे। घटना रात्रि 1.30 बजे की है जहां अचानक ही घर मे आग लग गई ,जिसके कारण घर मे रखा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल ने पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही पालिका का दमकल वाहन मौके पर पंहुचा और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । दमकल कर्मचारियों ने तत्यपरता दिखाई जिससे बड़ा हादसा टल गया नही तो पूरे मोहल्ले में आग फैल सकती थी। इसके बाद एमपीपीजीसीएल का दमकल वाहन ने आकर धधकती आग पर पानी की बौछारें मारकर आग की लपटे कम करने में काबू पाया। इस दौरान पड़ोसी भी दमकल की मदद करते रहे । सतीश सोनारे का पूरा परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता है। उस परिवार के सामने सर छुपाने की जगह भी नहीं बची। आगजनी की सूचना न्यायब तहसीलदार संतोष पथोरिया को दे दी गई है, उन्होंने पटवारी को भेजकर आगजनी का सर्वे करवाने का आश्वसन दिया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | मां बेटे की कुएं में डूबने से मौत
1 thought on “Betul Fire News | आग लगने से खाक हुआ सूना मकान”
Comments are closed.