Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News | नाबालिग लडक़ी के साथ बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

By
On:

20 घंटे बाद भी नहीं हुआ मामला दर्ज

Betul Crime Newsबैतूल नाबालिग लडक़ी को घेर कर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना चिचोली थाना के हरदू गांव की है। जहां कल शाम को एक नाबालिग लडक़ी को कुछ महिलाएं पकड़े हुए हैं और एक पुरूष उसे पहले पत्थर से मार रहा है फिर हाथ से मार रहा है। इस पुरूष के हाथ में कुल्हाड़ी भी नजर आ रही है। पिटाई के बाद पीडि़त लडक़ी के बेहोश होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली ले गए जहां से उसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घटना के 20 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

परिजनों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप | Betul Crime News

जिला अस्पताल में बेटी का उपचार करा रहे पिता ने बताया कि कल शाम को उनकी दिव्यांग पत्नी और वे खेत में गए हुए थे। इस दौरान उनकी एक 17 साल की बेटी और एक 14 साल की बेटी घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी बसंत यादव बुरी नियत के चलते शौच के बहाने उनके घर के पास गया था और वापस आते ही उसने 17 साल की बेटी का हाथ पकडक़र खींचने की कोशिश की। यह देखकर छोटी बेटी उसे बचाने दौड़ी और दोनों बेटी भागने लगी तो बड़ी बेटी के साथ मारपीट शुरू हो गई। आरोपी के परिजन भी आ गए और उन्होंने बड़ी बेटी को पकड़ लिया और इसके बाद आरोपी ने एक बार पत्थर से और दूसरी बार हाथ से मारा। पिटाई के दौरान बड़ी बेटी बेहोश हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

नहीं हुआ मामला दर्ज

पीडि़त नाबालिग के पिता का आरोप है कि घटना के दौरान उन्होंने कल शाम को 5 बजे 100 डायल को फोन किया था लेकिन 100 डायल मौके पर नहीं पहुंची। आधे रास्ते में आकर वापस चली गई। इसके बाद ना तो उनके पास पुलिस आई और ना ही कोई मदद की गई। बच्ची की हालत देखते हुए उसे तत्काल चिचोली अस्पताल ले गए जहां से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। पिता ने बताया कि आरोपी से एक साल पहले मोटर चोरी का विवाद हुआ था लेकिन वह विवाद खत्म हो गया था उसके बाद कोई विवाद नहीं हुआ।

नहीं आए रिपोर्ट दर्ज कराने | Betul Crime News

चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आज सुबह उनके पास एक वीडियो आया है जिसमें मारपीट दिखाई दे रही है। इसके अलावा एक मोबाइल नंबर से सूचना आई थी।इसी मोबाइल पर कई बार पीडि़त परिवार को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बोला गया है लेकिन वो अभी तक चिचोली थाने आकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रहे हैं। श्री पटेल का कहना है कि यह आपसी विवाद है, ऐसा लग रहा है कि पीडि़त परिवार रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाहता है। इस संबंध में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में रेफर का केस आया था और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। कोतवाली थाने में घटना के संबंध में मिली जानकारी से अवगत करा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul Crime News | नाबालिग लडक़ी के साथ बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News