सूने घर से आभूषण और दो घरों से बाइक ले गए चोर
Betul Crime News – शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला उदय परिसर में सामने आया है जहां तीन घरों में चोरी की घटना घटित हुई है। चोर एक सूने घर से सोने और चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। वहीं दो घरों के सामने रखी बाइक चुराकर ले गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें अज्ञात चोर चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए हैं और हाथ में राड लिए हुए हैं। पुलिस ने तीनों घटनाओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News – 69 वर्षों में बैतूल की पहली महिला ईई बनी प्रीति पटेल
गंज थाना प्रभारी संदीप परतेती ने बताया कि सोमवार की देर रात कुछ नकाबपोश चोर उदय परिसर में घुसे थे। उदय परिसर में रहने वाले नीलकंठ लिल्लोरे किसी कार्यक्रम में परिसर के साथ बाहर गए थे और उनका घर सूना था। चोरों ने घुसकर घर की अल्मारी में रखे चार सोने के मंगलसूत्र और अन्य चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। जिसका मूल्य लगभग 70 हजार रूपए आंका गया है। इसके अलावा उदय परिसर में ही रहने वाले प्रवीण लोखंडे और एक अन्य प्रवीण दोनों के घर के सामने रखी मोटर साईकिल भी चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। उदय परिसर में घटित घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। घर के सामने लगे दरवाजे के ऊपर से अंदर घुस रहे हैं और उनके हाथ में दरवाजे खोलने के लिए राड जैसी वस्तु भी दिख रही है। इन बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहन रखा था। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के दो कालोनियों में भी बदमाश घुसे थे और एक घर में मकान मालिक से मारपीट भी की थी साथ ही एक महिला का मंगलसूत्र छिनकर ले गए थे। इन घटनाओं से लग रहा है कि बदमाश बेखौफ और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस इनकी तलाश का दावा कर रही है।
3 thoughts on “Betul Crime News – उदय परिसर में तीन घरों में चोरी”
Comments are closed.