Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News – महिला डॉक्टर से अभद्रता पर मामला दर्ज

By
On:

शाहपुर-Betul Crime News नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत दिवस मेडिकल वार्ड में एक महिला मरीज राधा के पति द्वारा ड्यूटी में उपस्थित महिला चिकित्सक से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। जहरखुरानी से पीड़ित महिला राधा सोनी को उसके पति ने गुरुवार रात को मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया था। भर्ती कराने के दौरान राधा के पति द्वारा अभद्रता की गई इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

महिला के पति ने की थी अभद्रता(Betul Crime News)

महिला चिकित्सक डॉ यूपा वर्मा द्वारा उक्त पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा था। उसके बाद भी अस्पताल में भर्ती महिला के पति हेमंत सोनी द्वारा इस बीच महिला चिकित्सक से बत्तमीजी करते हुये अभद्रता करने लगा। अस्पताल में खड़े लोगों के समझाने के बाद भी पीड़ित महिला के पति की इस प्रकार की हरकत से अन्य मरीज व अटेंडर स्टॉफ दहशत में आ गए थे। महिला चिकित्सक डॉ यूपा वर्मा बीएमओ शाहपुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस पहुंची ने हेमंत सोनी को थाने ले आये ।

आरोपी पर दर्ज किया मामला(Betul Crime News)

चिकित्सक डॉ यूपा वर्मा की लिखित शिकायत पर पुलिस थाने में आरोपित के विरुद्ध धारा 186, 294 अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया । विवेचना उपरांत आरोपित पर अन्य धारा बढ़ने की संभावना है ।

इनका कहना…

बीती रात में जहर खुरानी से पीड़ित महिला का मेरे द्वारा उपचार किया जा रहा था। उक्त पीड़ित महिला का पति हेमंत सोनी द्वारा मेरे साथ अभ्रदता से बात करते हुये मेरा हाथ झटक दिया। मेरे द्वारा शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

डॉ यूपा वर्मा, बीएमओ, शाहपुर

गुरुवार की रात को शासकीय अस्पताल की बीएमओ महिला चिकित्सक द्वारा शिकायत दर्ज कराई है । प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

शिवनारायण मुकाती, निरीक्षक, शाहपुर

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul Crime News – महिला डॉक्टर से अभद्रता पर मामला दर्ज”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News