Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime | भाई की हत्या करने वाली सौतेली बहन और प्रेमी गिरफ्तार

By
On:

काली कार से 6 फरवरी की रात में किया था अपहरण

Betul Crimeबैतूल – घोड़ाडोंगरी के अस्पताल में ड्राइवर का अपहरण कर हत्या करने वाली सौतेली बहन एवं उसके प्रेमी को रानीपुर पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दोनों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया।

सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि 6 फरवरी की रात को घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल में ड्राइवर का काम करने वाले दीपक बामने का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव नर्मदा नदी में फेंक दिया गया था। संपत्ति विवाद में उसके पिता अनिल बामने, सौतेली बहन आरती बामने एवं आरती के प्रेमी नवनीत सराठे ने दीपक की हत्या की थी।

इस मामले में आरोपी पिता अनिल बामने को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उसकी सौतेली बहन आरती बामने और आरती का प्रेमी नवनीत सराठे फरार चल रहे थे। दोनों के उज्जैन में रहने की सूचना मिली जिस पर नवनीत को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। वहीं आरती वहां से भाग कर भोपाल आ गई थी। आरती को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। दोनों को घो?ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करने बैतूल रवाना किया गया है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अवधेश तिवारी, एएसआई संत कुमार परतेती, आरक्षक सतीश वा?ीवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News