Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime – पहले दिखाई असली गिन्नी फिर थमाई नकली, पैसे वापस मांगने पर पैर में मारी गोली

By
On:

घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

बैतूल – शहर के सोनाघाटी क्षेत्र में भोपाल से सोने की गिन्नीयां खरीदने आए युवक पर चली गोली। दरअसल भोपाल से सोने की गिन्नी खरीदने आए एक युवक को नकली गिन्नी बेचने को लेकर विवाद हो गया इसके बाद खरीदार ने गिन्नी लेने से इनकार कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे जिसके बाद गिन्नी बेचने वाले युवक ने युवक के पैर पर पिस्टल से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया फिलहाल घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज पिता उत्तम राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ईश्वर नगर भोपाल जोकि बैतूल में शाहरुख नामक युवक के पास सोने की गिन्नी खरीदने के लिए आया हुआ था जहां पर उसकी शाहरुख से मुलाकात हुई और शाहरुख ने सूरज को एक सोने की गिन्नी दी और कहा कि तुम इसे लेकर जाओ और किसी सोनार के पास चेक करवा लो की माल सही है या गलत इसके बाद सूरज सोने की गिन्नी लेकर सोनार के पास गया और गिन्नी को चेक करवाया जहां पर वह सोने की गिन्नी असली पाई गई जिसके बाद सूरज सौदा करने के लिए शाहरुख के पास सोनाघाटी की तरफ गया जहां पर शाहरुख ने सूरज को कपड़े में लपटे हुई 40 से 50 सोने की गिन्नी दी और सूरत से डेढ़ लाख रुपए ले लिए और शाहरुख ने सूरज को कहा कि इस थोड़ी दूर जाने के बाद खुलना।

जब सूरज ने उसे कपड़े की पोटली को खोलकर देखा तो उसमें गिन्नी तो थी पर वह नकली थी जिसके बाद सूरज दोबारा शाहरुख के पास गया और कहां की यह सोने की गिन्नी नकली है मुझे अपना पैसा वापस चाहिए इसके बाद दोनों ही युवकों में विवाद हो गया जिसमें शाहरुख ने सूरज के पैर पर बंदूक से गोली मार दिया जिसमें गोली सूरज के पैर के आर पार हो गई और सूरज घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया और शाहरुख वहां से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।

जब सूरज को होश आया तो उसने राहगीरों से सहायता मांगी और कहा कि मुझे अस्पताल छोड़ दो राहगीरों ने सूरज की मदद करते हुए उसे जिला अस्पताल की गेट तक लाया और उसे गेट पर छोड़कर वहां से चले गए। इसके बाद इसकी सूचना अस्पताल चौकी को दी गई और अस्पताल चौकी ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली को दी तभी पुलिसकर्मी और टी जिला अस्पताल पहुंचे और सूरज का बयान दर्ज किया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

फिलहाल घायल युवक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है वही इस पूरी घटना को लेकर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जल्दी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News