बाजपुर निवासी के रूप में मृतक की हुई शिनाख्त
Betul Crime – बैतूल – एक युवक की सिर कुचली लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। लाश शनि मंदिर के पीछे ढीमर मोहल्ले की एक गाली में पाई गई। पुलिस को सूचना मिलने पर एएसपी, एसडीओपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक की शिनाख्त बाजपुर के युवक के रूप में हुई है। मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं।
100 डायल को मिली थी सूचना | Betul Crime
एएसपी कमला जोशी ने बताया कि गंज क्षेत्र में शनि मंदिर के पीछे स्थित ढीमर मोहल्ले में अनिल पिता छिन्दु छेरकी उम्र (45) निवासी बाजपुर की सिर कुचली लाश मिली है। सुबह लगभग 6 बजे हंड्रेड डायल को सूचना मिली कि ढीमर मोहल्ले के एक गली में एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल और गंज थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Atikraman – कलेक्टर ने रात में किया भ्रमण सुबह चलने लगा बुलडोजर
बाजपुर निवासी है मृतक | Betul Crime
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक छानबीन में पाया गया कि मृतक युवक बैतूल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाजपुर का निवासी अनिल पिता छिन्दु छेरकी उम्र 45 है। वह किसानी का कार्य करता था। उसकी सिर पर बेरहमी से वार कर उसकी हत्या की गई है।
घटनास्थल पर मौजूद एडीशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान है। पंचनामा तैयार कर पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। युवक की शिनाख्त हो चुकी है और उसका परिवार पहुंच चुका है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News – सीता-राम के अक्षरों से लिख दी पूरी रामायण