Betul Crime – पॉलीटेक्निक स्टूडेंट की हत्या की आशंका

By
On:
Follow Us

हमलापुर क्षेत्र में सडक़ किनारे पड़ा मिला शव

Betul Crimeबैतूल – एक पॉलीटेक्रिक स्टूडेंट का शव हमलापुर क्षेत्र में सडक़ किनारे पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्टूडेंट की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के शव के पास एक बैग भी पड़ा मिला है। जिसके आधार पर युवक के कॉलेज स्टूडेंट होने की बात भी कही जा रही है। मौके पर युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद स्पष्ट हुआ कि युवक हरन्या बोरदेही निवासी पंकज पिता राजेश यदुवंशी है जो की बैतूल में किराए से रह कर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था।

युवक की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। मंगलवार सुबह 7 से 8 बजे के आसपास गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी युवक का शव हमलापुर क्षेत्र में रोड के किनारे पड़ा हुआ है जिसके बाद सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कराया गया और जिसके बाद शव जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रथम दृष्ट्या इस मामले को हत्या से जोडक़र देखा जा रहा है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।