Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime – दो चाचाओं ने नाबालिग भतीजी को किया गर्भवती

By
Last updated:

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज

Betul Crimeमुलताईं थाना क्षेत्र के एक ग्राम में अपनी साढ़े 13 वर्षीय सगी भतीजी से बार बार दुष्कर्म(Betul Crime) करने वाले आरोपी दो चाचाओ के खिलाफ पुलिस द्वारा पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।आरोपियों की इस हरकत से पीडि़ता बालिका गर्भवती है।

मुलताईं थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अश्विनी चौधरी द्वारा प्रकरण में विवेचना की जा रही है। महिला डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक अश्विनी चौधरी ने बताया कि पीडि़त बालिका ने अपनी माँ के साथ थाने आकर रिपोर्ट लिखाई कि इस वर्ष उसने कक्षा आठवी की परीक्षा पास की है। उसके पापा कर्नाटक में काम करते है एवं मां मजदूरी करती है। भाई हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। उसकी मम्मी जब मजदूरी करने चली जाती है।

अकेला देखकर करते थे दुष्कर्म | Betul Crime

जब उसके चाचा एवं बाल अपचारी उसे अकेला देखकर उसके साथ गलत काम करते है। वर्ष 2022 में दीपावली के लगभग दो हफ्ते पहले वह घर में अकेली थी। उसकी मम्मी काम पर चली गई थी तब दोपहर 12 बजे उसका छोटा चाचा जो कि बाल अपचारी है उसके घर आया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करके चला गया। उसके कुछ दिनों बाद जब उसकी मम्मी रिस्तेदारी में गांव गई हुई थी तब उसका चाचा करण 20 साल रात्रि में उसके घर आया और जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया।

दोनों आरोपी देते थे धमकी | Betul Crime

उसके दोनों चाचा अलग अलग दिन बारी बारी से जबरदस्ती गलत काम करते रहे और उसे धमकी देते रहे की यदि किसी को बताया तो तेरे मम्मी पापा को मारकर फेक देंगे। उसने डर के मारे किसी को नही बताया। जब उसकी महावारी बंद होने पर नर्स को बताया तब उसे गर्भवती होने का पता चला। पुलिस द्वारा मामले दोनों चाचाओं के खिलाफ 376 (2) (च), 376 (2) (एन), 376 डीए, 376 (3), 506भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Betul Crime – दो चाचाओं ने नाबालिग भतीजी को किया गर्भवती”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News