यातायात पुलिस की समझाईश हो रही बेअसर
Betul Bus Stop News – बैतूल – शहर को व्यवस्थित बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर में जिसकी जो मर्जी होती है वो वहीं काम करता है। चाहे दुकानदार हों या बस चालक एक जैसी स्थिति ही दिखाई देती है। दुकानदार अपना सामान सडक़ तक लाने में परहेज नहीं करते हैं तो वहीं बस चालक भी जहां सवारी दिखाई देती है वहीं पर बस को खड़ी कर देते हैं। इस अव्यवस्था से शहर को सुंदर बनाने की नियत पर ही ग्रहण लग जाता है।
शहर में है दो बस स्टैण्ड | Betul Bus Stop News
यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में मुख्य रूप से कोठीबाजार में बस स्टैण्ड है। वहीं व्यवसायिक क्षेत्र गंज में भी बस स्टॉप है। शहर से बाहर जाने वाले यात्री बस में सफर करने के लिए या तो कोठीबाजार बस स्टैण्ड पहुंचते हैं या फिर गंज बस स्टैण्ड। बैतूल शहर से महाराष्ट्र के शहर और मध्यप्रदेश के अन्य शहरों के अलावा जिले के कई नगरों के लिए कोठीबाजार बस स्टैण्ड से बहुत सारी बसें चलती हैं। नियमानुसार बस चालकों को बस स्टैण्ड से ही यात्री बैठाने चाहिए लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। ना ही इन बस चालकों पर प्रशासन और पुलिस का अंकुश है।
अवैध रूप से यहां खड़ी होती हैं बसें
बस चालकों की मनमानी का यदि नजारा देखने है तो ऐसे देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र की ओर जाने वाली बस जब बस स्टैण्ड से निकलती है तो सबसे पहले ऑटो स्टैण्ड के पास ही खड़ी हो जाती है। इसके बाद थोड़ी आगे मुल्ला पेट्रोल पंप, अस्पताल चौक, अम्बेडकर चौक, कारगिल चौक, पीपल चौक, गेंदा चौक पर खड़ी होने के बाद ओव्हर ब्रिज के नीचे खड़ी होती है। वहीं नागपुर जाने वाली बडोरा, एलबी लॉन के पास खड़ी होकर सवारी उठाती भी हैं और लौटते में उतारती भी हैं।
![Betul Bus Stop News: Bus stop would have been built wherever the ride was found.](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2024/06/image-137-1024x768.png)
इन अवैध स्टॉपों से होता है यातायात प्रभावित | Betul Bus Stop News
बस संचालन में हो रही काम्पीटिशन के चलते ज्यादा यात्रियों को बैठाने के लालच में बस चालक जहां भी यात्री हाथ देते हैं वहीं चालक बस खड़ी कर देता है। सारनी जाने वाले मार्ग पर भी ऑटो स्टैण्ड, मुल्ला पेट्रोल पंप, अम्बेडकर चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, हाथी नाले के पास, मैकेनिक चौक, गंज बस स्टैण्ड, दिल बहार चौक, मस्जिद चौक, बाबू चौक, कालेज चौक, मुर्गी चौक, कमानी गेट पर बसें खड़ी कर सवारी बैठाते और लौटते में उतारते हैं। वहीं भोपाल जाने वाली कई बसें शिवाजी चौक, गंज, रेलवे स्टेशन, मैकेनिक चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, कारगिल चौक, पीपल चौक, गेंदा चौक होते हुए भोपाल जाती हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- 4 peacock bodies found : खापा उमरिया में मिले मोर के 4 शव
1 thought on “Betul Bus Stop News : जहां सवारी मिली वहीं बन जाता बस स्टाप”
Comments are closed.