Tapti Janmotsav 2024 : ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर कलेक्टर ने ली मीटिंग

By
On:
Follow Us

परिक्रमा मार्ग में नहीं होंगे भंडारे, घाटों पर रहेंगे गोताखोर, हाथरस की घटना से सबक लेकर चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था

Tapti Janmotsav 2024मुलताई। पुण्य सलीला सूर्य पुत्री माँ ताप्ती के जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी जोरदार से की जा रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुलताई पहुंचकर बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर सहित सभापति रितेश विश्वकर्मा और एसडीएम अनीता पटेल भी मौजूद रहे। बैठक में हाथरस में हुई घटना का भी जिक्र करते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

200 मीटर में नहीं होंगे भण्डारे | Tapti Janmotsav 2024

कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि वाचनालय के पास एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा ताप्ती से 200 मीटर के दायरे में कोई भंडारे आयोजित नही करवाए जाएंगे। इधर हाथरस में हुए हादसे के बाद मौत की घटना से सबक लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसलिए मां ताप्ती जन्मोत्सव में भी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रहेगी। व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की ओर से मुलताई पहुंचकर ताप्ती तट स्थित राम मंदिर में बैठक ली गई।

लोगों से लिए सुझाव

कलेक्टर की ओर से इस दौरान आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों से भी व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव लिए गए। कलेक्टर ने कहा ही जन्मोत्सव में आने वाली भीड़ की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tapti Janmotsav 2024: Collector took meeting regarding Tapti Janmotsav
सभी विभागों की है जिम्मेदारी | Tapti Janmotsav 2024

उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सभी विभागों की है जिन्हें जन्मोत्सव पर माकूल व्यवस्था करना है अन्यथा लापरवाही होने पर परिणाम भी भोगना होगा। बैठक में मां ताप्ती की शोभा यात्रा का रूट, ताप्ती तट पर भीड़ की स्थिति, मंदिर में पूजन एवम अभिषेक का समय, सरोवर में सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई।

प्रदक्षिणा मार्ग से बाहर होगा भंडार प्रसादी वितरण

भीड़ की सुरक्षा के दृष्टिगत इस वर्ष भंडारा प्रसादी का वितरण परिक्रमा मार्ग पर नहीं हो सकेगा। कलेक्टर सूर्यवंशी के अनुसार इसके लिए ताप्ती तट से 200 मीटर दूर खुले स्थान पर वितरण की व्यवस्था करना होगा। प्रसादी वितरण करने वालों को स्वच्छता की भी पूरी जिम्मेदारी लेना होगा साथ ही प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग भी नही किया जा सकेगा।