Best CNG Car – ख़रीदे ये दमदार सीएनजी कारें, कीमत 6.55 लाख रुपये से शुरू,

By
On:
Follow Us

Best CNG Car – ख़रीदे ये दमदार सीएनजी कारें, कीमत 6.55 लाख रुपये से शुरू,

Best CNG Car – भारतीय बाजार में इस समय सीएनजी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इस साल कई शानदार सीएनजी कारें लॉन्च हुई है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस साल लॉन्च हुई सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

ये भी पढ़े – 6 लाख रुपये के अंदर ख़रीदे दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस ये चार SUVs, देखे लिस्ट

TATA ALTROZ CNG

टाटा मोटर्स ने मई 2023 में अल्ट्रोड हैचबैक का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नई ट्विन सिलेंडर सीएनजी तकनीक मिलती है। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये कार सनरूफ के साथ आने वाली पहली सीएनजी कार है। इस कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

TATA TIAGO और TIGOR CNG

टाटा टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार की नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी के साथ आने वाली कार है। इस कार की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं, टिगोर की कीमत 7.80 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है।

TATA PUNCH CNG

भारतीय बाजार में ये सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। इस कार में कुल पांच वेरिएंट – प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस मिलते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये, 7.85 लाख रुपये, 8.20 लाख रुपये, 8.85 लाख रुपये और 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़े – 54 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट पर Maruti Alto K10 खरीदने का सुनेहरा मौका, ऐसे उठाये लाभ,

MARUTI BREZZA CNG

मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ये सीएनजी के साथ आती है। इस कार की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इस कार की माइलेज 25.52km/kg की है।

MARUTI GRAND VITARA CNG

मार्केट में मारुति की एक और कार सीएनजी में आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत 13.05 लाख रुपये से 14.86 लाख रुपये के बीच है। इस कार की माइलेज 26.6 किमी/किलोग्राम है।