Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Best 4 Car in Low Budget – मात्र 5 लाख में तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये बेस्ट 4 कार,

By
On:

Best 4 Car in Low Budget – मात्र 5 लाख में तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये बेस्ट 4 कार,

Best 4 Car in Low Budget – मात्र 5 लाख में तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये बेस्ट 4 कार, बाजार में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई कंपनियों की कारें आती है। ऐसे में अगर आप भी इस साल कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 5 लाख रुपये है। तो इस रिपोर्ट में आप कुछ ऐसी टॉप क्लास कारों के बारे में जान सकते हैं। जिन्हें कंपनियों ने खासतौर पर बजट सेगमेंट ग्राहकों के लिए तैयार किया है।

ये भी पढ़े – Pig or Leopard ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर में छिड़ी ख़तरनाक जंग, उलटे पैर भागता दिखा तेंदुआ,

Maruti Alto K10

पहला नंबर इस लिस्ट में Maruti Alto K10 का है। कंपनी ने इसे 3.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराया है। इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 5.90 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ती है। हालांकि इसका सीएनजी वेरिएंट 5.73 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये में आपको मिल जाएगा। इस कार के 8 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं।

Renault Kwid

Renault Kwid इस लिस्ट की दूसरी कार है। इस हैचबैक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये तय की गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 6.44 लाख रुपये पर पहुँच जाती है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को 3 विकल्प और 6.12 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराया गया है। इस कार के कुल 11 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स मार्केट में आते हैं।

Maruti Alto

Maruti Alto इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल की गई है। इसकी शुरूआती कीमत 3.54 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.13 लाख रुपये रखी है। इसके मार्केट में 4 वेरिएंट और 6 कलर विकल्प आते हैं। जिसमें सॉलिड व्हाइट कलर, मोजिटो ग्रीन, अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और सेरुलियन ब्लू कलर शामिल हैं।

ये भी पढ़े – Honda Amaze Offer – मात्र 3 लाख़ में नई Honda Amaze खरीदने का सुनेहरा मौका, देखे पूरी डिटेल्स,

Maruti S-Presso

Maruti S-Presso इस लिस्ट की चौथी कार है। जो 4.26 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में आती है। इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 6.05 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट के लिए 5.91 लाख रुपये से लेकर 6.11 लाख रुपये के बीच देने होंगे। इस कार को 8 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में कंपनी ने उतारा है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Best 4 Car in Low Budget – मात्र 5 लाख में तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये बेस्ट 4 कार,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News