इतनी खूबसूरत हैंडराइटिंग की कंप्यूटर भी हो जाए फेल
Beautiful Hand writing – स्कूलों में जब भी कोई बच्चा पढाई करता है तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है उसकी हैंड राइटिंग क्यूंकि हमेशा एक्स्ट्रा मार्क्स मिलते हैं अच्छी हैंड राइटिंग को। बच्चे लम्बे वक़्त तक मेहनत करते रहते हैं की उनकी हैंड राइटिंग सुधर जाए मगर ऐसा नहीं हो पाता है। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही एक जिसमे एक लड़की की खूबसूरत हैंडराइटिंग देखने मिल रही है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग | Beautiful Hand writing
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में दिख रही हैंडराइटिंग को दुनिया की सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग का ख़िताब मिल चुका है। दरअसल पेज पर प्रकृति ने एक लेटर लिखा हुआ था, जिसमें एकदम साफ और प्रॉपर गैप देकर शब्द लिखे गए थे. इस लिखावट के एक-एक शब्द इतने सधे हुए हैं जिसे देखकर लग रहा है मानो टाइपिंग मशीन से छापा गया हो.इतना ही नहीं इस लेटर को बेहद खूबसूरती के साथ प्रेजेंट किया गया था. हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स भी प्रकृति की हैंडराइटिंग देखकर शॉक्ड हो गए थे, उनका एक-एक शब्द बहुत खिला हुआ और खूबसूरत नजर आ रहा है।
Prakriti Malla – a student in Nepal is thr girl recognized with the most beautiful handwriting in the world.
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) December 29, 2022
Amazing !
Rcvd from WA pic.twitter.com/RZHODnQsgm
- ये खबर भी पढ़िए : – Bijli Girne Ka Video – वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के पीछे गिरी बिजली
प्रकृति मल्ला आई सुर्ख़ियों में | Beautiful Hand writing
दरअसल जिस हैंडराइटिंग को सबसे खूबसूरत होने का ख़िताब मिला है वो प्रकृति मल्ला की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रकृति 16 साल की है और नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में दसवीं की पढ़ाई कर रही हैं. पिछले साल ही नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात एंबेसी ने प्रकृति मल्ला को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें 51 वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवार्ड दिया गया है. प्रकृति की हैंडराइटिंग अच्छी होने के साथ-साथ वो एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट भी हैं, उन्हें नेपाल सशस्त्र बल से भी पुरस्कार मिल चुका है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Car – ये है बेस मॉडल कार को टॉप बनाने का तगड़ा Jugaad