हरयाणवी गाने पर सुन्दर भाभी ने घूंघट ओढ़े किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर…, सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं कुछ में लोग इतना शानदार डांस करते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. आजकल देखा जाता है कि कई बार आम लोग भी डांस वीडियो बनाते वक्त इतने जोश में आ जाते हैं कि उनके डांस में जान आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें दो देसी भाभियां धमाकेदार डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़े- कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली Alto K10! लक्ज़री लुक के साथ देती है 24kmpl माइलेज
वीडियो में क्या खास है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो महिलाएं किसी फंक्शन में शानदार डांस करती दिख रही हैं. खास बात यह है कि ये महिलाएं घूंघट ओढ़कर डांस कर रही हैं. लेकिन, डांस के मामले में ये किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे सकती हैं. इनके डांस स्टेप्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कमाल की डांसर्स हैं.
ये भी पढ़े- यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़कर घुस आया हिरन! जिसे देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें
क्या सुंदर नृत्य है..
— Alone🐯 (@loveraj1122) January 27, 2024
भाभी रॉक….❤️❤️ pic.twitter.com/m91yCCYXIe
यूजर्स के आए मजेदार रिएक्शन
भारतीय संगीत और नृत्य को पूरी दुनिया पसंद करती है. इन भाभियों के डांस को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि इतनी गर्मी में और आग लगाने की जरूरत नहीं है. भाभियां इतने शानदार तरीके से डांस कर रही हैं कि देखने वाले दंग रह गए. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. @Moodi43210 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है.
यूजर्स ने वीडियो पर दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा – “ऐसी गर्मी में और आग लगाने के लिए भाभियों को धन्यवाद.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “यही तो डांस कहलाता है, बाकी सब फालतू है.” एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कह डाला कि – “इनसे बॉलीवुड वाले सीखें डांस करना, आजकल तो कुछ भी बनाकर परोस देते हैं.”
1 thought on “हरयाणवी गाने पर सुन्दर भाभी ने घूंघट ओढ़े किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर…”
Comments are closed.