Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BCCL IPO की जबरदस्त एंट्री, निवेशकों में दिखा भारी उत्साह

By
On:

BCCL IPO: सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी BCCL का आईपीओ बाजार में आते ही छा गया है। Coal India की सब्सिडियरी BCCL का यह आईपीओ साल 2026 का पहला पब्लिक इश्यू है और पहले ही दिन निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम और भारी सब्सक्रिप्शन ने बाजार में हलचल मचा दी है।

पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

BCCL का आईपीओ 9 जनवरी को खुला और पहले दिन ही इसे 8.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल और बड़े निवेशकों दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बाजार के जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे क्लोजिंग डेट नजदीक आएगी, इसमें और ज्यादा पैसा लगेगा और सब्सक्रिप्शन कई गुना बढ़ सकता है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज की पूरी जानकारी

BCCL ने अपने आईपीओ के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये रखा गया है। निवेशकों को एक लॉट में 600 शेयर मिलेंगे, यानी न्यूनतम निवेश करीब 13,800 रुपये का करना होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से Offer For Sale यानी OFS है, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा। Coal India इस आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।

कितनी रकम जुटाएगी सरकार की यह कंपनी

BCCL इस आईपीओ के जरिए कुल 1,071 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके तहत करीब 46.57 करोड़ शेयर बाजार में उतारे गए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,711 करोड़ रुपये आंका गया है। यह आंकड़ा अपने आप में निवेशकों का भरोसा दिखाता है कि सरकारी कोयला कंपनियों में अभी भी दम बाकी है।

GMP में उछाल, लिस्टिंग पर मुनाफे की उम्मीद

ग्रे मार्केट में भी BCCL का आईपीओ खूब चर्चा में है। 10 जनवरी को इसका GMP करीब 10 रुपये दर्ज किया गया, जो लगभग 43 फीसदी का प्रीमियम दिखाता है। इसका मतलब है कि निवेशक लिस्टिंग पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि जानकार यह भी कहते हैं कि GMP में आगे उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

Read Also:Suzuki e-Access Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

IPO की तारीखें, कब होगी लिस्टिंग

BCCL का आईपीओ 13 जनवरी को बंद होगा। इसके बाद 14 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 15 जनवरी को शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। आखिरकार 16 जनवरी को यह सरकारी कंपनी BSE और NSE पर लिस्ट हो जाएगी। अगर मौजूदा रुझान बने रहे, तो BCCL IPO निवेशकों के लिए एक दमदार सौदा साबित हो सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News