Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bathroom Me Saanp – कमोड में छिपे नागराज ने कर दिया हमला 

By
On:

बाथरूम में काला नागराज देख उड़े महिला के होश 

Bathroom Me Saanp – सांप एक ऐसा जीव है जो अगर किसी के सामने आ जाए तो उसके होश फाख्ता हो जाते हैं मगर वहीं दूसरी ओर साँपों से जुड़े वीडियो को लोग देखना काफी पसंद करते हैं। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की कैसे एक महिला बाथरूम में पहुँचती है और तभी वहां मौजूद एक काला नागराज हमला कर देता है। 

कमोड में छिपा था सांप | Bathroom Me Saanp 

महिला जैसे ही टॉयलेट में घुसी, वैसे ही उसे कमोड में एक सांप नजर आया, जो कि किसी तरह से उसमें फंसा हुआ था। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Bathroom Me Saanp 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो कोMooha Swartz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहे सांप की लंबाई 3 से 4 फीट के बीच बताई जा रही है. ये कोचव्हिप सांप है, जो पतला और तेज गति से रेंगने वाले सांपों में से एक है| 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Bathroom Me Saanp – कमोड में छिपे नागराज ने कर दिया हमला ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News