Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bathroom Me King Cobra – टॉयलेट में छिपे नागराज का रेस्क्यू, वीडियो उड़ा देगा होश 

By
On:

इस तरह छिप कर बैठा था कोबरा, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे 

Bathroom Me King Cobraसोशल मीडिया पर सांपो से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सांपों के बारे में कहा जाता है की इन्हे जैसे ही किसी भी जगह पर सुरक्षित महसूस होता है तो ये वहां छिप जाते है।

कई बार ये सांप खतरनाक भी हो सकते हैं जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की खतरनाक कोबरा सांप टॉयलेट सीट में छिपा हुआ है। स्नेक कैचर को बुलाया जाता है और नागराज का रेस्क्यू किया जाता है। इस तरह के वीडियो सावधान और सतर्क करने वाले होते हैं। 

बाथरूम में नागराज का रेस्क्यू | Bathroom Me King Cobra 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की नवीन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से सांप के रेस्क्यू का ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शुरुआत में एक इंडियन टॉयलेट सीट नजर आती है. इसी सीट के किनारे पर दुबक कर एक खतरनाक सांप बैठा है, जिसे ये स्नेक चार्मर अपने औजार से बहुत आराम से निकालता नजर आ रहा है |

इस दौरान शख्स सांप की सिर्फ पूंछ के सहारे उसे पकड़ कर खींचता है और चंद ही सेकंड में एक खतरनाक जहरीला सांप सामने नजर आता है. सांप पकड़ने वाला बहुत आहिस्ता से पूरे सांप को बाहर निकालता है और फिर उसे एक डिब्बे में कैद कर देता है। 

वीडियो ने सबको किया हैरान | Bathroom Me King Cobra 

इस वीडियो को देख बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट किया है कि, ये तो एक नए किस्म का डर सामने उभर कर आ रहा है.जाहिर है पहली तस्वीर देख कर कोई कह नहीं सकता कि, किनारे छिपा बैठा एक जानलेवा सांप आपका इंतजार कर रहा है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bathroom Me King Cobra – टॉयलेट में छिपे नागराज का रेस्क्यू, वीडियो उड़ा देगा होश ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News