Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बेंगलुरु फाइनल में, पंजाब को मिलेगा एक और मौका; हेजलवुड-शर्मा की गेंदबाजी और फिलिप की धमाकेदार पारी

By
On:

चंडीगढ़। आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 साल बाद फाइनल में दस्तक दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 14.1 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में बेंगलुरु ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बनाए और 8 विकेट से विशाल जीत हासिल की।
टॉस जीतकर बेंगलुरु ने पंजाब को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया लेकिन पंजाब की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। पंजाब के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। मार्क स्टोइनिश ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन और सुयश शर्मा ने तीन विकेट लिए यश दयाल को दो विकेट मिले। कुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिए। पंजाब की टीम 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सकी।
102 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने धमाकेदार शुरुआत की। विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद पंजाब को कोई विकेट नहीं मिला फिलिप साल्ट ने 27 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की सहायता से 56 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 8 गेंद में एक चौका और एक छक्के की सहायता से 15 रन बनाए और दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News