Bandar Ka Video – सोशल मीडिया इंटरनेट का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है। जिनमे से से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं तो कुछ काफी मजेदार होते हैं |
जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक किस तरह दो बन्दर आपस में साथ बैठे हुए हैं और उसमे से एक बन्दर दूसरे बन्दर को दिखा दिखा कर सेब खाने लगता है। वायरल हो रहे वीडियो को देख कर साफ़ समझ आ रहा है की बंदर अपने साथी बंदर को ललचा रहा है।
Also Read – Viral Reel Video – सड़क पर कार रोक कर बनाई Reel, कट गया तगड़ा चालान
साथी को नहीं खिलाया सेब | Bandar Ka Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सेब को लेकर बंदर अपने दोस्त के पास बैठ जाता है. वो उसे पहले सेब दिखाकर ललचाता है और फिर खाने लगता है. दूसरे वाला बंदर सिर्फ सेब को देखता ही रह जाता है मगर उसका साथी उसे सेब नहीं खिलाता है |
जैसे ही वो एक पल के लिए सेब से नजरें हटाता है बंदर उसे फिर से सेब दिखाने लगता है. इस तरह उसने दोस्त को दिखा-दिखाकर सारा सेब चट कर दिया.
Also Read – BEER Rate in 1989 – इस समय में इतने सस्ते में मिल जाती थी Beer, 30 साल पुराना बिल आया सामने
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Bandar Ka Video
वीडियो देख नेटिजन्स को बचपन याद आ रहा है और वो इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर अभी तक हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.