ऑफिसर का दुलार करने का तरीका जीत लेगा दिल
Bandar Ka Video – उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से हर कोई परेशान है. चाहे जानवर हो या इंसान, सभी ठंड की मार झेल रहे हैं. हर तरफ लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए हीटर और लकड़ी जलाकर ताप रहे हैं. इस दौरान, सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बंदर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में घुस गया और खुद को ठंड से बचाने के लिए हीटर के सामने बैठ गया. इस दौरान किसी ने भी बंदर को वहां से भगाने की कोशिश नहीं की. बल्कि वहां मौजूद एसआई ने कुछ ऐसा किया जिससे लोग अब उनकी तारीफ कर रहे हैं.
- ये खबर भी पढ़िए : – Bandar Ka Video – बंदर मामा के छीना iPhone फिर फ्रूटी से हुई डील
पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय में घुसा बन्दर | Bandar Ka Video
18 जनवरी को, वायरल हो रहे इस वीडियो को @kanpurnagarpol नामक अकाउंट ने एक्स पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि एक बंदर, जो सर्दी से ठिठुर रहा था, अचानक पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय के अंदर घुस आया और हीटर के सामने बैठ गया। इस परिस्थिति में, ड्यूटी पर तैनात SI अशोक कुमार गुप्ता ने उसकी परेशानी को समझकर उसे बिना किसी हस्तक्षेप के बैठने दिया और थोड़ी देर बाद प्यार से सहलाया भी किया। इसके बाद, बंदर ने बिना किसी नुकसान के आराम से वहां से चला गया। #UPPCares के हैशटैग के साथ इस वीडियो को अबतक 43 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।
सर्दी से ठिठुरता एक बंदर जब अचानक पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय के अंदर घुस आया और हीटर के सामने आकर बैठ गया तो ड्यूटी पर तैनात SIअशोक कुमार गुप्ता ने उसकी परेशानी समझ कर बैठे रहने दिया और प्यार से सहलाया भी थोड़ी देर बाद बन्दर भी बिना कुछ नुकसान पहुंचाये आराम से चला गया।#UPPCares pic.twitter.com/8X9zvxX856
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 18, 2024
पुलिस कर्मी की हो रही है सराहना | Bandar Ka Video
30 सेकंड के इस वीडियो में, ऑफिस के अंदर एक स्टूल पर एक रूम हीटर रखा हुआ है, जिसके सामने एक बंदर बड़े आराम से बैठा है। उसके पास एक पुलिसकर्मी खड़ा है जो ध्यान से बंदर को देख रहा है। फिर वह पुलिसकर्मी बंदर के पास जाता है और उसे प्यार से सहलाता है। इस दौरान बंदर कोई हरकत नहीं करता, बल्कि शांति से बैठा रहता है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि बंदर को पुलिसकर्मी के इस प्रकार के सहलाने से अच्छा महसूस हो रहा है। लोग अब इस वीडियो के माध्यम से पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Animal Husbandry – इस कड़ाके की ठंड में इन खास तरीकों से रखें पशुओं का ख्याल