Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar ka Video : बन्दर को भाया कलेक्टर साहब का चस्मा, फिर क्या भाग गया छीन कर

By
On:

Bandar ka Video – इंटरनेट की दुनिया मे सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जो हमें काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देते है। आप तो जानते ही हैं की बन्दर अक्सर चीज़ें हाथ से छीन लेते हैं और फिर भाग जाते है आपने ऐसा कई बार देखा होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बंदर चस्मा छीनता है और भाग जाता है लेकिन ये चस्मा किसी आम आदमी का नहीं बल्कि जिले के कलेक्टर साहब का है लेकिन भाई अब बंदर को क्या मालूम की एक कलेक्टर कितने बड़े अधिकारी होते हैं फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बाद मे कलेक्टर साहब का चश्मा उन्हें वापस मिल जाता है।

डीएम नवनीत चहल का चश्मा बंदर छीन ले गया और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी और कई पुलिसकर्मी एक इमारत के नीचे जमा हो गए और बंदर से चश्मा लेने का तरीका खोज रहे हैं. कुछ बंदरों को इमारत के चारों ओर कूदते हुए भी देखा जा सकता है

कुछ देर तक लोगों को अपने पैर की उंगलियों पर रखने के बाद, बंदर आखिरकार चश्मा वापस दे देता है. पवित्र शहर में बंदर भक्तों का भोजन, पर्स, बैग और चश्मा छीन ले जाते हैं. लेकिन अगर उन्हें उनकी पसंद का खाना दिया जाता है तो अक्सर उन्हें वापस कर दिया जाता है. डीएम का चश्मा वापस मिलने के बाद अब उम्मीद की जा सकती है कि वे बंदरों के आतंक से श्रद्धालुओं को छुटकारा दिलाने के लिए कठोर कदम उठाएंगे.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Bandar ka Video : बन्दर को भाया कलेक्टर साहब का चस्मा, फिर क्या भाग गया छीन कर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News