Bandar Aur Billi Ka Video – कई तरह के जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जहाँ एक और ये वीडियो शिकार से जुड़े और काफी खतरनाक होते हैं। तो इनमे से कई वीडियो काफी हैरान करने वाले होते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे ही कई तरह के वीडियो में से एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बिल्ली बंदर के बच्चे को लेकर घूम रही है और जो उसका तरीका है वो एक दम बंदर के बच्चे की माँ की तरह है। वीडियो देख कर लग रहा है की किस तरह बिल्ली मौसी बिल्ली माँ बन गईं हैं।
Also Read – Ladki Ka Video – लड़कियों की स्कूटी पर चढ़ गया सांड, Viral हुआ वीडियो
वीडियो की हर किसी तारीफ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली एक मां की भूमिका में नज़र आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो हंसाने वाले होते हैं, वहीं कुछ वीडियो भावुक कर देते हैं. ये एक ऐसा ही वीडियो है, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.
https://twitter.com/buitengebieden/status/1620482419785871363?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1620482419785871363%7Ctwgr%5Ec989dc4cf6b885d12fad474612a58fa8fd029967%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fmother-became-cat-for-monkeys-child-watching-the-video-users-said-this-feeling-of-love-is-priceless-ndtv-hindi-ndtv-india-3748070Also Read – Politics On Liquor – चुनाव के पहले शराब पर गर्मायी राजनीति, हर मुख्यमंत्री ने बदली शराब नीति
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. Buitengebieden नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.