Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Aur Bagh Ka Video – भैसे का शिकार करना चाह रहा था बाघ, तभी बंदरों ने बिगाड़ दिया पूरा काम  

By
Last updated:

Bandar Aur Bagh Ka Videoजंगल में बाघ से सभी खौफ खाते हैं फिर चाहे  वो कोई भी जानवर क्यों न हो लेकिन इन दिनों एक हैरान करने वाला नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  है जिसमे देखा जा सकता है की कई बंदरों का झुण्ड खूंखार बाघ का काम ख़राब कर देते हैं। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा  जा सकता  है की एक बाघ भैंसे का शिकार करने  का मन बना लेता है तभी वहां पेड़ मौजूद बंदरों का झुंड बाघ का काम ख़राब कर देते हैं।   

Also Read – देखें वीडियो – देखते ही देखते बकरी को निगल गया कोमोडो ड्रैगन, दिल दहला देगा ये वीडियो  

बंदरों ने बाघ को चखाया मजा(Bandar Aur Bagh Ka Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकत हैं कि पेड़ पर कई बंदर चढ़े हुए हैं. चुपके से वहां एक बाघ भी पहुंच जाता है. वहां एक भैंसा भी आ जाता है. मालूम होता है कि बाघ भैंसे का शिकार करना चाहता है मगर बंदर उसको डायवर्ट करने में जुट जाते हैं. वो कभी पेड़ से नीचे उतरते हैं तो कभी पेड़ पर भाग जाते हैं. बाघ चाहकर भी उनको पकड़ नहीं पाता है और पेड़ के नीचे ही बैठ जाता है.

Also Read – Car Astrology Tips – भूल कर भी अपनी कार में न रखें ये चीज़ें, राहु हो सकता है ख़राब 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Bandar Aur Bagh Ka Video) 

इस वीडियो में जिस तरह बाघ असहाय नजर आ रहा है वैसा आपने उसे आजतक नहीं देखा होगा. उसके एक तरफ बंदरों का झुंड और दूसरी भैंसा नजर आ रहा है. लेकिन वो किसी को भी पकड़ नहीं पा रहा है. इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News