Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bagh Aur Hiran Ka Video – हिरण का हुआ बाघ से सामना,लेकिन पलट गया खेल  

By
On:

Bagh Aur Hiran Ka Videoसोशल मीडिया पर आए दिन जंगल की दुनिया से कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ वीडियो देख कर तो आप अपने दांतो तले उँगलियाँ दबा लेंगे तो वहीं कुछ वीडियो काफी मजेदार भी होते हैं। 

लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम ही मजेदार है। अब आप सोच रहे होंगे की जिस वीडियो में खूंखार बाघ हो वो वीडियो मजेदार कैसे हो सकता है दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की एक बाघ जंगल में बने रस्ते के बीच बैठ कर आराम फरमा रहा है तभी उसके सामने हिरण आ जाते है लेकिन आगे होता कुछ ऐसा की बाघ आलस खा जाता है फिर आगे कुछ मजेदार होता है, वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बाघ की आलस से बच गए हिरण | Bagh Aur Hiran Ka Video  

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में बाघ नींद में चूर नजर आ रहा है. मालूम होता है कि वो भूखे ही गहरे नींद में सो गया है. कुछ देर बाद भागते हुए दो बड़े हिरण (सांबर) उसके सामने आ गया. पहले तो उन्हें शॉक लगा, लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि बाघ आलस में चूर है वो भाग निकले. बाघ आंखें खोलकर सबकुछ देखता रहा लेकिन हिरण को पकड़ने के लिए कोई कदम उठा नहीं पाया। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Bagh Aur Hiran Ka Video 

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को big.cats.india नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स हमेशा की तरह इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं |

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Bagh Aur Hiran Ka Video – हिरण का हुआ बाघ से सामना,लेकिन पलट गया खेल  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News