bagh aur hiran – घात लगाए बैठे बाघ ने हिरण पर किया हमला 

By
On:
Follow Us

मगरमच्छ की तरह छिप कर बैठा था बाघ 

bagh aur hiran आपने अब तक पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक और खूंखार जानवर को पानी में छिप कर हमला करते हुए देखा होगा लेकिन इन दिनों एक बाघ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे हैरान करने वाला नजारा सामने आता है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को IFS अधिकारी ने शेयर किया है जिसमे देखा जा सकता है की एक हिरण नदी किनारे पानी पीने आता है लेकिन उसे इस बात की भनक तक नहीं हैं की वहां पहले से ही एक खतरा उसका इंतजार कर रहा है। दरअसल पानी में छिपकर घात लगाए बैठा एक बाघ हिरण पर हमला बोल देता है और उसका पीछा करने लगता है। 

Credit – Internet

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | bagh aur hiran

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा (@susantananda3) ने 31 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – जंगल में जीवन अपने आप में एक आश्चर्य है! बाघों की खड़ी धारियां… इसका उदाहरण हैं कि जीवविज्ञानी विघटनकारी रंगाई को क्या कहते हैं। ये धारियां उनके शरीर की बनावट और आकार को बांटने में मदद करती हैं, जिससे शिकार के लिए उनकी मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। 

Credit – Internet

हिरण पर झपटा बाघ | bagh aur hiran

यह क्लिप 36 सेकंड्स का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक हिरण अपनी प्यास के लिए बुझाने नदी किनारे पहुंचता है। वह धीरे-धीरे पानी के नजदीक जा ही रहा होता है कि अचानक पानी में से एक टाइगर निकलकर उसकी तरफ झपटता है। हिरण तुरंत अपनी जान बचाने के लिए भागता है। बाघ भी उसके पीछे दौड़ पड़ता है। बाद में IFS अधिकारी द्वारा ट्वीट डिलीट कर दिया गया 

Source – Internet 

Leave a Comment