{Bagh Aur Chidiya Ki Ladai} – सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं और कई वीडियो हमें सख्ते में भी डाल देते है ऐसा ही कुछ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक जगह पानी भरा हुआ है और उस पानी में एक चिड़िया आ जाती है और उसका शिकार करने के लिए वहां बाघ पहुंच जाता है जिसके बाद चिड़िया अपना बचाव करने के लिए इधर उधर पानी में छिपती है जिसके बाद शेर ही उसे यहाँ वहां ढूढंता है। वीडियो देख कर साफ़ समझ में आ रहा है की छोटी सी चिड़िया बाघ पर हावी हो गई।
चिड़िया ने किया शेर को हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़िया को पकड़ने के लिए टाइगर गड्डे में जैसे ही छलांग लगाता है वो पानी में डुबकी लगा लेती है और सीधे टाइगर के पीछे निकलती है. टाइगर जैसे ही घूमता है वो फिर से डुबकी लगा लेती है. काफी देर तक दोनों में यहीं खेल चलता रहता है. टाइगर यहां चाह कर भी चिड़िया को पकड़ नहीं पाता है और हाथ मलता रह जाता है. चिड़िया ने इस तरह चालाती दिखाकर अपनी जान बचा ली.
कुछ नहीं कर पाया शेर
आमतौर पर टाइगर अपने शिकार को दबोच कर ही दम लेता है. लेकिन यहां चिड़िया को पकड़ने में वो नाकाम रहता है. उसकी चालाकी और फुर्ती के आगे टाइगर एक दम लाचार नजर आता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को feline.unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Source – Internet