Shaadi Ki Paribhasha : बच्चे ने ऐसे समझाई शादी की परिभाषा, टीचर का हो गया दिमाग ख़राब, दे दिया 0 नंबर  

Bachhe Ne Likhi Shaadi Ki Paribhasha – आपने अपने स्कूल के समय में काफी निबंध लिखे होंगे फिर चाहे वो किसी पर भी क्यों न हो जैसे गाय, मेरा दोस्त, गाँधी जी, दिवाली और भी बहुत कुछ। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक निबंध जम कर वायरल हो रहा है निबंध कहे या परिभाषा। जब सामाजिक विज्ञान के एक पेपर में बच्चे से सवाल किया गया की शादी क्या है? What is Marriage? तो स्टूडेंट ने भी अपने अंदाज में शादी की परिभाषा समझा डाली।       

Shaadi Ki Paribhasha

जब इस छात्र को शादी पर निबंध(Shaadi Ki Paribhasha) लिखने को कहा गया तो इसने लिखा- शादी तब होती है, जब घरवाले लड़की को कहते हैं कि तुम बड़ी हो गई हो, हम तुम्हे भोजन नहीं खिला सकते हैं. तुम एक लड़के की तलाश कर लो, जो तुम्हे खाना खिला सके. फिर लड़की, लड़के से मिलती है. दोनों की शादी होती है. दोनों खुद को परखते हैं और एक साथ रहना शुरु कर देते हैं.

लड़के का जवाब देखकर शिक्षक महोदय दंग हो गए हैं. उन्होंने छात्र को 0 अंक दिए हैं साथ ही उन्हें मिलने को भी बुलाया है. देखा जाए तो यह निबंध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. लोगों को यह निबंध बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. शिक्षक को भले ही ना ये पसंद आए.इस ट्वीट को srpdaa नाम के ट्विट यूज़र ने शेयर किया है. इस ट्वीट पर कई लोगों ने सवाल भी उठाया है. कई यूज़र्स का मानना है कि ये नकली है. तीसरी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा इतना नहीं लिख सकता है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बच्चे को तो मेडल मिलना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, ये बच्चा तो बड़ा मज़ेदार है.

Source – Internet 

Leave a Comment