Baaz Ka Video – शिकारी जानवर हर कहीं मौजूद होते हैं फिर चाहे वो जमीन हो या आसमान, ऐसे तो आसमान में कई पक्षी पाए जाते हैं जिनमे से सबसे ज्यादा खतरनाक एक ही होता है और वो है बाज़ जहाँ बाज सभी दूसरे पक्षियों से सबसे ऊँचा उड़ता है तो वहीं ये जमीन पर रहने वाले किसी भी जानवर को अपना शिकार बना लेता है।
जहाँ एक तरफ बाज आसमान से ही अपने शिकार पर नजरें गड़ाए रहते हैं तो वो सीधा नीचे झपट्टा मारता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बाज केकड़े के शिकार का मन बना लेता है तो जैसे ही बाज केकड़े को अपनी चोंच में दबाता है तो केकड़ा उल्टा बाज पर ही हमला बोल देता है। देखते ही देखते केकड़े ने बाज का हाल बेहाल कर दिया।
Also Read – Budget 2023 Points – बजट में दी गई TAX स्लैब में बड़ी राहत, इतनी इनकम तक नहीं लगेगा टैक्स
बाज का हो गया बुरा हाल | Baaz Ka Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा बाज ने जैसे ही अपनी चोंच से केकड़े को पकड़ने की कोशिश की उसने तुरंत पलटवाक कर दिया. बाज एक दम से केकड़ के अटैक से सहम गया। नजारा ठीक वैसा ही लगा जैसे कोई चींटी हाथी के सूंड में घुस गई हो. थोड़ा छटपटाने के बाद ने पानी में एक डुबकी मारी और फिर उड़ान भरकर मौके से फरार हो गया. इस तरह केकड़े ने खुद की जान बचा ली।
Also Read – Old Vehicles Registration – इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, सरकार का बड़ा फैसला
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Baaz Ka Video
बाज और केकड़े से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. नेटिजन्स भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। अभी तक हजारों की तादाद में वीडियो को देखा जा चुका है।