Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Baaz Ka Video : आसमान के बादशाह ने जमीन पर रेंगने वाले Saanp को बनाया शिकार 

By
On:

सांप ने भी आखिर दम तक नहीं मानी हार 

Baaz Ka Video – चालाकी और धूर्तता में बाज और सांप दोनों ही माहिर माने जाते हैं। ये अपने शिकार को बहुत सोच-समझकर निशाना बनाते हैं और इस तरह रणनीति अपनाते हैं कि शिकार उनके चंगुल से बच नहीं पाता। कभी-कभी सांप बाज को मात दे देता है, तो कभी बाज सांप पर भारी पड़ जाता है। इसका एक उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

बाज ने सांप को पंजों में दबोचा | Baaz Ka Video 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज ने पहले सांप को पकड़कर अपने पंजों से जमीन पर दबा रखा है। वह सांप को खाने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन अचानक ही स्थिति बदल जाती है और सांप पलटकर बाज पर हमला कर देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप पूरी तरह से बाज से लिपट जाता है, जिससे बाज की हालत खराब हो जाती है। अंततः बाज हार मान जाता है और सांप खुद को बचाने में सफल हो जाता है।

वीडियो देता है ख़ास सीख | Baaz Ka Video 

इस वीडियो से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में किसी भी काम को अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए, वरना किसी का भी हाल इस बाज जैसा हो सकता है। यह वीडियो X पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से साझा किया गया है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इसे अब तक 29 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर बड़ी संख्या में कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Baaz Ka Video : आसमान के बादशाह ने जमीन पर रेंगने वाले Saanp को बनाया शिकार ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News