मछली समझ कर के उठाया तो मार दिया डंक
Baaz Ka Video – आसमान का बादशाह एक ही होता है और वो है बाज असल में दूसरे सभी पक्षियों में बाज एक मात्र ऐसा पक्षी है जो की सबसे ऊँचा उड़ता है। एक बात और बाज को खास बनाती है वो है इसके शिकार करना का अंदाज दरअसल जब कभी एक बाज शिकार करता है तो वो ऊँचे आसमान से ही अपने शिकार को चिन्हित कर लेता है और फिर नीचे आ कर के अपने पंजे से झपट लेता है। लेकिन इस बार एक बाज का पासा पलट गया उसने बिच्छू का शिकार करने का मन बना लिया जो की उसी पर भारी पड़ गया।
- ये खबर भी पढ़िए :- Dahi Aur Namak – दही के साथ ये सफ़ेद चीज खाने से हो सकता है नुकसान
बाज को भारी पड़ा बिच्छू का शिकार करना | Baaz Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक बाज अपने शिकार को दूर से देख लेता है और हमला करने पहुंच जाता है. वो समुद्र से मछली पकड़ने की चाहत में चोंच पानी में डालता है. मगर मछली की जगह एक बिच्छू फंस जाता है. फिर क्या था उसने उसकी चोंच में ही डंक मारना शुरू कर दिया. बाज चाहकर भी उसे अपनी चोंच से हटा नहीं पाया और तड़पकर पानी में डूबने लगा. यहां एक छोटे जीव ने बाज की हालत खराब कर दी. मछली पकड़ने की चाहत में बात उसकी जान पर बन आई।
वायरल हुआ वीडियो | Baaz Ka Video
बाज और बिच्छू से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर guddubarkheri नाम के एकाउंट शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘बुरी आदत. इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Old Clothe Hacks – 7 क्रिएटिव तरीकों से पुराने कपड़ो को करें इस्तेमाल