{Azgar Ka Video Viral} – सांप का नाम सुनते ही सबके पसीने छूट जाते है फिर वो कैसा भी सांप हो कई लोग तो सांप को देखना भी पसंद नहीं करते है। अजगर सांप के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा और देखा भी होगा अजगर के बारे में कहा जाता है की वो किसी भी जानवर या इंसान को सीधा निगलने की क्षमता रखता है। सोचिए कि किसी के घर में चुपके से विशालकाय अजगर घुस आए और किसी की नजर उस पर पड़ जाए तो माहौल कैसा होगा. जाहिर सी बात है घर में ही नहीं इलाके में भी दहशत फैल जाएगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 20 फीट से भी ज्यादा का अजगर किसी घर में घुसता दिख रहा है
चुपके से घर में घुसा अजगर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर जंगल से चलता हुआ आता है और रास्ते में उसे एक घर दिख जाता है. धीरे-धीरे वो बाउंड्री पारकर घर में घुसने लगता है. घरवालों की नजर पड़ी तो खड़े-खड़े वो भी हिल गए. किसी ने इस दौरान अजगर का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है.
देखते ही घबरा जाएंगे
इस वीडियो में अजगर का खतरनाक रूप देख बड़े से बड़ा पावरफुल आदमी भी सहम जाएगा. इस वीडियो को memewalanews नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी सहमे हुए हैं. साथ ही वो अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Source – Internet