Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Azgar Ka Khatarnak Video – देखते ही देखते कुत्ते को निगलने लगा अजगर, शख्स ने की बचाने की कोशिश, लेकिन रही नाकाम   

By
On:

Azgar Ka Khatarnak Videoसोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हे देख कर हमारा भी दिल दहल उठता है। जैसा की इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय अजगर कुत्ते को निगलने के लिए उसे जकड़ना शुरू कर देता है और बस उसे निगलने ही वाला होता है तभी वहां एक शख्स  आ जाता है और अजगर को मार कर कुत्ते को बचाने का प्रयास करता है लेकिन अजगर को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आता है। 

अजगर ने कुत्ते को बनाया अपना शिकार(Azgar Ka Khatarnak Video

खूब देखे गए करीब दो मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि डॉगी आराम से टहल रहा था कि तभी शिकार की तलाश में घूम रहे अजगर की नजर पर पड़ गई. अजगर धीरे से डॉगी के करीब पहुंचा और एक झटके में जकड़ लिया. इसमें डॉगी खुद को बचाने की खूब कोशिश करता है मगर हर बार नाकामयाब रहा है.

डॉगी को पूरी तरह काबू में करने के बाद अजगर उसे निगलने ही वाला था कि तभी एक शख्स उसकी मदद के लिए पहुंच गया. शख्स लकड़ी से अजगर को बार-बार मारता है और डॉगी को बचाने की कोशिश करता है, मगर अजगर को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Azgar Ka Khatarnak Video

डॉगी को जिंदा निगलने से जुड़ा अजगर का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर Flash (HOREE LAL) नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Azgar Ka Khatarnak Video – देखते ही देखते कुत्ते को निगलने लगा अजगर, शख्स ने की बचाने की कोशिश, लेकिन रही नाकाम   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News