Azgar Ka Khatarnak Video – सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हे देख कर हमारा भी दिल दहल उठता है। जैसा की इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय अजगर कुत्ते को निगलने के लिए उसे जकड़ना शुरू कर देता है और बस उसे निगलने ही वाला होता है तभी वहां एक शख्स आ जाता है और अजगर को मार कर कुत्ते को बचाने का प्रयास करता है लेकिन अजगर को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आता है।
अजगर ने कुत्ते को बनाया अपना शिकार(Azgar Ka Khatarnak Video)
खूब देखे गए करीब दो मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि डॉगी आराम से टहल रहा था कि तभी शिकार की तलाश में घूम रहे अजगर की नजर पर पड़ गई. अजगर धीरे से डॉगी के करीब पहुंचा और एक झटके में जकड़ लिया. इसमें डॉगी खुद को बचाने की खूब कोशिश करता है मगर हर बार नाकामयाब रहा है.
डॉगी को पूरी तरह काबू में करने के बाद अजगर उसे निगलने ही वाला था कि तभी एक शख्स उसकी मदद के लिए पहुंच गया. शख्स लकड़ी से अजगर को बार-बार मारता है और डॉगी को बचाने की कोशिश करता है, मगर अजगर को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Azgar Ka Khatarnak Video)
डॉगी को जिंदा निगलने से जुड़ा अजगर का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर Flash (HOREE LAL) नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.