Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Auto Me Cobra – ऑटो में छिपे नागराज ने मचाया उत्पात 

By
On:

फन फैलाए नजर आया King Cobra 

Auto Me Cobraसांपों से जुड़े कई वीडियो वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं इसके पीछे का मुख्य कारण है की सांपो के वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं। खैर सभी ये कामना जरूर करते हैं की साँपों से उनका सामना न हो मगर जब कभी सांप से आपका सामना हो जाए तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि साँपों की कुछ प्रजातियां काफी खतरनाक होती हैं। ऐसे ही एक खतरनाक प्रजाति के सांप से जुड़ा वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय कोबरा सांप ऑटो में पीछे छिपा हुआ है। वीडियो में कोबरा सांप को देख कर के ऐसा लग रहा है कि वो रिक्शे के छत पर पहुंचने की कोशिश में है।

ऑटो में छिपा कोबरा सांप | Auto Me Cobra 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा रिक्शे के पीछे से रेंगले ही ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। कुछ लोग इस लम्हे को कैमरे में कैद करने में लगे हुए हैं। अगल ही पल सांप फन फैलाकर खड़ा हो जाता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Auto Me Cobra 

सांप से जुड़े इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर वायरल क्लिप को (@ABHIKUS44168075) नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- बदलापुर रेलवे स्टेशन के टिकट विंडो के पास। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News